अंबाला पुलिस पर महिलाओं से मारपीट का आरोप!

अंबाला || छावनी के सदर थाना इलाके में पढ़ने वाले आलू गोदाम निवासियों ने सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लोगो के साथ मारपीट करना, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और उनके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ने के भी आरोप लगाए है|

अंबाला || छावनी के सदर थाना इलाके में पढ़ने वाले आलू गोदाम निवासियों ने सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लोगो के साथ मारपीट करना, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और उनके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ने के भी आरोप लगाए है| फिलहाल इन आरोपों पर पुलिस हर तथ्य से जांच कर रही है।
सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली पुलिस ही जब अन्याय करे तो न्याय की उम्मीद किस्से करे ऐसा ही एक मामला अंबाला छावनी के सदर थाना से सामने आया है जहा पर आलू गोदाम के रहने वाले कुछ लोगो ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की देर रात उनके निवास के पास कुछ लोग लड़ाई कर रहे थे जिनमे से कुछ सिविल ड्रेस पहने पुलिस वाले थे जब स्थानीय लोगो ने इसका विरोध कर कहा की कही और जाकर ल़ड लीजिए तब पुलिस ने महिलाओ के साथ हाथापाई की और उनके कपड़े फाड़े गए ऐसे में ये सवाल भी उठता है कि सुरक्षा सहयोग सेवा का नारा देने वाली पुलिस ही ऐसे करेगी तो कैसे चलेगा फिलहाल लोगो ने सदर थाना पुलिस को शिकायत सौंप न्याय की गुहार लगाई है।

इस मामले में सदर थाना एसएचओ नरेश कुमार का कहना है कि लोगों द्वारा लगाए गए हर तथ्य से जांच की जा रही है कल रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेट की थी इस दौरान हाथापाई में कई पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी है और उन लोगों से लगभग 74000 रुपए बरामद किए गए हैं !