अंबाला एडीजीपी ने जहरीली शराब का दौरा किया!

अंबाला ||  के घनोरा गांव मे एक अंकित उर्फ़ मोगली नामक क्रिमनल ने शराब बनाने का अवैध कारोबार शुरू किया था लेकिन अपनी लालच के कारण उसने जो शराब बनाई वो जहरीली बनाई गई और उसे अंबाला सहित साथ लगते जिला यमुनानगर मे सप्लाई की गई जिसे पीने से कई लोगो की मौत के बाद पुलिस एक्शन मे आई और शरब्ब बनाने की फैक्ट्री तक पहुंच गई औऱ फैक्ट्री मे शराब बनाने के सामान को कब्ज़े मे लेकर वहां काम कर रहे चार लोगो को गिरप्तार कर लिया लेकिन भनक लगते ही मुख्य आरोपी अंकित फरार होने मे कामयाब रहा |

अंबाला ||  के घनोरा गांव मे एक अंकित उर्फ़ मोगली नामक क्रिमनल ने शराब बनाने का अवैध कारोबार शुरू किया था लेकिन अपनी लालच के कारण उसने जो शराब बनाई वो जहरीली बनाई गई और उसे अंबाला सहित साथ लगते जिला यमुनानगर मे सप्लाई की गई जिसे पीने से कई लोगो की मौत के बाद पुलिस एक्शन मे आई और शरब्ब बनाने की फैक्ट्री तक पहुंच गई औऱ फैक्ट्री मे शराब बनाने के सामान को कब्ज़े मे लेकर वहां काम कर रहे चार लोगो को गिरप्तार कर लिया लेकिन भनक लगते ही मुख्य आरोपी अंकित फरार होने मे कामयाब रहा ! इसी को लेकर आज हरियाणा इनफ़ोर्समेंट ब्यूरो एडीजीपी ए. एस. चावला ने शराब फैक्ट्री का दौरा किया और वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियो से जानकारी ली ! इनफ़ोर्समेंट ब्यूरो ने बताया कि यहाँ पर बनी जहरीली शराब पीने से अंबाला व यमुनानगर मे कई लोगो की मौत जो गई है जिसको लेकर आज यहाँ का दौरा किया है ! उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे  हरियाणा मे जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहाँ बनी हुई शराब कहाँ कहाँ गई है  ! उन्होंने कहाँ कि इसमें सलिप्त किसी भी दोषियों को भी बक्शा नहीं जायेगा |

वही इस मामले मे जानकारी देते हुए डीएसपी बराडा अनिल कुमार ने बताया कि जैसेही उन्हें इस फैक्ट्री के बारे मे पता चला तब उन्होंने तुरंत करवाई करते हुए SHO थाना मुलाना के साथ यहाँ प्रबं रही जहरीली शराब को व बनाने वाले सामान को तुरंत जब्त कर चार लोगो को गिरप्तार कर लिया जिसमे दो यूपी केव दो अंबाला के है लेकिन मुख्य आरोपी अंकित उर्फ़ मोगली अभी भी फरार है जिसे पकड़ने के लिए टीम अलग अलग दबिश दे रही है जिसे जल्दी ही गिरप्तार कर लिया जायेगा ! उन्होंने बताया कि अंकित पर पहले भी लगभज्ग एक दर्ज़न आपराधिक मामले दर्ज़ है और अभी कुछ दिन पहले ही वो जेल से जमानत पर आया था |