अंबाला बीजेपी कार्यालय में जश्न!

अंबाला || 5 राज्यो में चुनावो के बाद अब 4 राज्यो के परिणाम आए जिनमें से 3 राज्यो में भाजपा की बंपर जीत हुई है, जिसके बाद भाजपा में खुशी की लहर है हर जगह ढोल नगाड़ों के साथ साथ आतिशबाजी छोड़ कर लड्डू बांटे जा रहे है|

अंबाला || 5 राज्यो में चुनावो के बाद अब 4 राज्यो के परिणाम आए जिनमें से 3 राज्यो में भाजपा की बंपर जीत हुई है, जिसके बाद भाजपा में खुशी की लहर है हर जगह ढोल नगाड़ों के साथ साथ आतिशबाजी छोड़ कर लड्डू बांटे जा रहे है| ऐसे ही नजारा अंबाला छावनी के भाजपा कार्यालय में देखने को मिला जहां पर कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ साथ आतिशबाजी करते हुए दिखाई दिए साथ ही शंख बजाकर खुशी मनाते दिखाई दिए इसी बीच गृह मंत्री कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे और जीत के इस जश्न में लड्डू बांट कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया और सबको जीत की बधाई देते हुए विपक्षी पार्टियों को खूब लपेटा।

राज्यो में भाजपा की बंपर जीत के बाद देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है और हर जगह भाजपा कार्यालय में जश्न का माहोल है अंबाला छावनी के भाजपा कार्यालय में भी कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला। भाजपा की बंपर जीत के बाद अंबाला छावनी के भाजपा कार्यालय में भारी संख्या में कार्यकर्ता इक्कठे हुए और इस जीत का जश्न आतिशबाजी छोड़ कर ढोल नगाड़ों की थाप पर नाच कर मनाया, कार्यकर्ताओं के बीच गृह मंत्री अनिल विज पहुंचे और जश्न के माहोल में कार्यकर्ताओं को लड्डू बांट मुंह मीठा करवाया और जीत की बधाई दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की ये जीत प्रधानमंत्री के नीतियों की जीत है, इन तीनों राज्यों ने सिद्ध कर दिया की प्रधानमंत्री मोदी देश को सही रास्ते पर लेकर जा रहे है, ये तो अभी झांकी है बाकी भारत बाकी है जब लोकसभा का समय आएगा तो भले ही ये इंडिया  हो या कांग्रेस इन सबको धाराशाही कर दिया जाएगा, देश की जनता ने इन सबको नकार दिया है और विज ने कहा की इस जीत के बाद कांग्रेस पार्टी को अब ये पता ही चल गया होगा कि राहुल गांधी ही पनौती है जिस दिन से वो सक्रिय हुए है उस दिन से कांग्रेस पार्टी नीचे नीचे जा रही है, आने वाली 6 तारीख को इंडिया गठबंधन की मीटिंग है जिसको लेकर विज ने कहा ये करते रहे बैठक हमे कोई फरक नही पड़ता, जो जनता का फैसला होता है वो सर्वोप्री होता है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है और जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है नरेंद्र मोदी के साथ है, 3 राज्यो की जीत के बाद विज से पूछा गया कि हरियाणा में इसका क्या असर पड़ेगा तो विज ने कहा की हरियाणा में तो हमने पहले ही लठ गाड़ रखा है।