अम्बाला बार एसोसिएशन का कार्य निलंबित!

अम्बाला || शहर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील के साथ मारपीट करने के मामला सामने आया है वकील विनोद वालिया नारायणगढ़ में शादी के फंक्शन में गए वकील के ऊपर कुछ लोगो ने जान लेवा हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट की गई जिसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गए |

अम्बाला || शहर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील के साथ मारपीट करने के मामला सामने आया है वकील विनोद वालिया नारायणगढ़ में शादी के फंक्शन में गए वकील के ऊपर कुछ लोगो ने जान लेवा हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट की गई जिसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गए |वही पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है, इस मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए आज बार एसोसिएशन के वकीलों ने वर्क सस्पेंड कर उचित कारवाई की मांग की है।
अम्बाला शहर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील के साथ मारपीट करने के मामला सामने आया है आपको बता दे की नारायणगढ़ में शादी के फंक्शन में गए वकील के ऊपर कुछ लोगो ने जान लेवा हमला किया और बुरी तरह से मारपीट की गई वही कैंट के एक वकील को एक्जोकेशन भरे कॉल आने से खफा वकीलों ने आज वर्क सस्पेंड रखा इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला बार एसोसिएशन के प्रधान रोहित जैन ने बताया कि मारपीट के बाद वकील के ऊपर झूटी छेड़- छाड़  एफ आई आर दर्ज की गई ,वही उन्होंने मांग की मारपीट करने वालो के ऊपर नारायणगढ़ पुलिस द्वारा हलकी धाराओ को हटा कर जो भी कम्प्लेन की मुताबिक धाराएं लगनी चाहिए वो लगाए और वकील के ऊपर दर्ज मुकदमा ख़ारिज किया जाये इस बारे में एडवोकेट हर्ष साहनी का कहना है कि आज दो कारणों की वजह से वर्क सस्पेंड किया गया है एक अंबाला कैंट के वकील को एक्जोकेशन भारी कॉल आ रही है तो वही दूसरी तरफ शहर वकील विनोद वालिया पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया हम मांग करते हैं कि पुलिस इन पर उचित कार्रवाई करे।