अम्बाला एनआरएमयू और यूआरएमयू आखिरी भूख हड़ताल पर!

अम्बाला || एनआरएमयू और यूआरएमयू  पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चार दिन की भूख हड़ताल पर बैठे थे जिसका आज आखरी दिन था ! दोनो यूनियन के अधिकारी और कर्मचारी सरकार द्वारा नई पेंशन स्कीम के विरोध में चार दिन की भूख अड़ताल पर बैठ गए थे जिसका आज चौथा और आखरी दिन था ! इस मौके पर भारी संख्या में कर्मचारियों ने इस भूख हड़ताल में हिस्सा लिया था ! इस भूख हड़ताल में महिलाओं ने भी बढ़चड़कर हिस्सा लिया था |

अम्बाला || एनआरएमयू और यूआरएमयू  पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चार दिन की भूख हड़ताल पर बैठे थे जिसका आज आखरी दिन था ! दोनो यूनियन के अधिकारी और कर्मचारी सरकार द्वारा नई पेंशन स्कीम के विरोध में चार दिन की भूख अड़ताल पर बैठ गए थे जिसका आज चौथा और आखरी दिन था ! इस मौके पर भारी संख्या में कर्मचारियों ने इस भूख हड़ताल में हिस्सा लिया था ! इस भूख हड़ताल में महिलाओं ने भी बढ़चड़कर हिस्सा लिया था ! आज चौथे और आखरी दिन मंडल सचिव निर्मल सिंह भी अंबाला पहुंचे और यहां पहुंचने पर NRMU के कर्मचारियों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया ! इस मौके पर दोनो यूनियन के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ! मंडल सचिव की सरकार को चेतावनी कि अगर सरकार ने इस बात पर संज्ञान न लिया तो एक जबरदस्त प्रदर्शन होगा जिसमे रेल का चक्का भी काम होगा और रोडवेज पूरा जाम होगा और भारत वर्ष की जितनी भी कार्प्रेशन है वो मुकम्मल बंद होंगे ! उन्होंने कहा कि ये 1974 के बाद पहली हड़ताल होगी अगर सरकार ने इस बात का संज्ञान न लिया |

सरकार द्वारा 2004 ने नई पेंशन स्कीम लागू किए जाने के विरोध में और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर आज NRMU और URMU ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर चार दिन की भूख हड़ताल का एलान किया था जिसका आज चौथा और आखरी दिन है ! इस मौके पर अंबाला मंडल सचिव निर्मल सिंह अंबाला पहुंचे ! इस मौके पर मंडल सचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भारत वर्ष के सभी रेलवे स्टेशन पर ये भूख हड़ताल चल रही है ! उन्होंने कहा कि ये सरकार को चेतावनी देने के लिए भूख हड़ताल है कि अगर सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए तैयार है ! उन्होंने कहा कि अगर इसके बात की बातचीत नहीं होती तो हम सरकार को एक नोटिस देने जा रहे हैं और भारत वर्ष की जितनी भी मजदूर यूनियन है वो सभी एक डेफिनेट समय पर नोटिस देंगे और निश्चित समय पर पूरे भारत वर्ष में एक जबरदस्त प्रदर्शन होगा जिसमे रेल का चक्का भी काम होगा और रोडवेज पूरा जाम होगा और भारत वर्ष की जितनी भी कार्प्रेशन है वो मुकम्मल बंद होंगे ! उन्होंने कहा कि ये 1974 के बाद पहली हड़ताल होगी अगर सरकार ने इस बात का संज्ञान न लिया !