बादली सरपंच के घर पर हवाई फायरिंग, वारदात CCTV में कैद...

बादली सरपंच के घर पर चार बदमाशों ने हवाई फायरिंग की ओर दरवाजों पर मारी लाते मारी। मोटरसाइकिल पर आए थे बदमाश जिन्होंने घर के बाहर हवाई फायरिंग की | सरपंच अमित कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है| पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बादली सरपंच के घर पर हवाई फायरिंग, वारदात CCTV में कैद...
Bahadurgarh (Yogender Saini) || बादली सरपंच के घर पर चार बदमाशों ने हवाई फायरिंग की ओर दरवाजों पर मारी लाते मारी। मोटरसाइकिल पर आए थे बदमाश जिन्होंने घर के बाहर हवाई फायरिंग की | सरपंच अमित कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है| पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे से तीन नाबालिग है। पुलिस ने आज तीन नाबालिगों को झज्जर कोर्ट में पेश किया जबकि चौथे आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, घटना करीब  रात 1:00 बजे की बताई जा रही है अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है आरोपी हवाई फायर कर और गाली गलौच कर मौके से फरार हो गए थे।  सरपंच प्रतिनिधि अमित कुमार ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी  थी | जानकारी मिलते ही बादली थाना प्रभारी बाबूलाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली | घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई थी। जिसमें से चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने ने बताया कि अजीत मोटा गिरोह के युवकों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है जिसमें अजीत उर्फ मोटा में फिरौती की मांग बादली के सरपंच अमित कुमार प्रतिनिधि से की थी फिलहाल अजीत मोटा दिल्ली के रोहिणी कोर्ट जेल में बंद है वहां से फोन कैसे किया गया यह है जांच का विषय है की जेल में बैठकर फिरौती की रकम कैसे मांगे फिलहाल मुख्य आरोपी तीन नाबालिग और एक अन्य करण निवासी बाद में से पूछताछ की जाएगी जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।