सैनी युवा जागृति मंच ने किया सुंदरकांड का पाठ

सैनी युवा जागृति मंच ने  किया सुंदरकांड का पाठ महाराजा सूरसेन की जयंती पर किया याद राममय हुई साइबर सिटी तीन घण्टे आस्था में सराबोर रहे राम भगत सैनी धर्मशाला में हुआ आयोजन

गुरुग्राम-सैनी युवा जागृति मंच ने  किया सुंदरकांड का पाठ
महाराजा सूरसेन की जयंती पर किया याद
राममय हुई साइबर सिटी
तीन घण्टे आस्था में सराबोर रहे राम भगत
सैनी धर्मशाला में हुआ आयोजन
सैनी युवा जागृति मंच ने रविवार को गुरुग्राम की सैनी समाज धर्मशाला में सुंदरकांड का पाठ पूरी श्रद्धा के साथ किया। महाराजा सूरसेन की जयंती पर समाज के लोगो ने पुष्प अर्पित कर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। समाज के लोगो की माने तो शिक्षा ही वह अस्त्र है,जिससे सबका भला हो सकता है। समाज शिक्षित होगा तो देश मे नाम रोशन करने का काम करेगा। इस लिए युवाओं को सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। वही सुंदरकांड पाठ के दौरान राम नाम की धुन पर उपस्थित भगतजन झूम उठे। तीन घण्टे तक चले सुंदरकांड के पाठ के दौरान पूरा माहौल राममय हो गया। राम नाम की धुन ऐसी लगी कि भगतजन आस्था में डूब गए।