शा मुक्त अभियान को लेकर पुलिस ने थाने एक नई पहल शुरू कर लोगो को किया जागरूक

:नीलोखेड़ी थाने में पुलिस ने महिला पर हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाते हुए थाने में नशामुक्ति अभियान चलकर लोगो को नशे से दूर रहने के लिए नीलोखेड़ी थानाप्रभारी जगदीश पांडेय ने अभियान चलकर लोगो जागरूक किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। थाना प्रभारी बुटाना से जगदीश कुमार ने बताया की सरकार के दिशा निर्देश अनुसार नशा मुक्त अभियान चलाया गया है जो व्यक्ति नशा करते थे ।

नीलोखेड़ी थाने में पुलिस ने महिला पर हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाते हुए थाने में नशामुक्ति अभियान चलकर लोगो को नशे से दूर रहने के लिए नीलोखेड़ी थानाप्रभारी जगदीश पांडेय ने अभियान चलकर लोगो जागरूक किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। थाना प्रभारी बुटाना से जगदीश कुमार ने बताया की सरकार के दिशा निर्देश अनुसार नशा मुक्त अभियान चलाया गया है जो व्यक्ति नशा करते थे । उनको करनाल हॉस्पिटल से  दवाई दिलवाई जाएगी ताकि वे नशा छोड़कर अपनी अच्छी जिंदगी जी सके।  नशा छुड़वाने को लेकर पूर्ण रूप से उनका  इलाज करवाया जाएगा ।यहां तक की उन्होंने बताया कि नशे के कारण काफी घर बर्बादी के कगार पर  हैं । नशा करके घर अपनी महिलाओ और अपनी पत्नी के साथ भी झगड़ा करते जिससे की आज नशे के बदौलत पूरा परिवार बर्बाद हो चुके है। उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से ठोस कदम उठाये जा रहे हे की जो भी वयक्ति नशे की लथ में पढ़ गए है उनको करनाल सरकारी अस्पताल से दवाई दिलवाई जाएगी ताकि वे नशा छोड़कर एक अच्छे इन्शान बन सके। उन्होंने लोगो से आह्वान करते हुए कहा जो व्यक्ति नशे की लथ पढ़ कर नशा नहीं छोड़ता वे तुरंत पुलिस को सुचना दे ताकि पुलिस वहा पहुंचकर उनके खिलाफ कार्यवाई कर सके।