कनीना स्कूल बस हादसे के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही सरकार और RTA विभाग की सख्ती लगातार जारी है।

कनीना स्कूल बस हादसे के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही सरकार और RTA विभाग की सख्ती लगातार जारी है। भले ही स्कूल संचालकों ने सरकार के आलाधिकारियों से बसों की कमियों को दूर करने के लिए 26 तारीख तक कि मौहलत ले ली है,लेकिन अंबाला में विभाग चैकिंग अभियान निरन्तर जारी है। आज भी अंबाला शहर में आरटीए विभाग ने सैंकड़ो बसों की गहनता से जांच की। इस दौरान अलग अलग स्कूलों की बसों में कई खामियां पाई गई। जिन्हें 25 तारीख तक दूर करने के निर्देश दिए गए।

कनीना स्कूल हादसे से सबक लेते हुए सरकार और प्रशासन अब किसी तरह की लापरवाही स्कूली बच्चों की सेफ्टी के मामले में बरतना नहीं चाहती। जिसके चलते लगातार स्कूल बसों की चेकिंग और उन पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज अंबाला शहर में आरटीए विभाग और शिक्षा विभाग ने मिलकर स्कूल बसों की चैकिंग का अभियान चलाया। जिसके तहत कई स्कूल बसों की बड़ी ही बारीकी से चैकिंग की गई। जिसमें स्कूल बसों की फिटनेस, सीसीटीवी कैमरे,अग्निशमन यंत्र,स्पीड गवर्नर,बसों का इंजिन सहित हेल्पलाइन नम्बर सहित एक एक चीज को विभाग ने अधिकारियों ने चैक किया। इस दौरान कई स्कूल बसों के सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए तो कई में स्पीड गवर्नर नही था। इसके साथ साथ कई बसों में अन्य खामियां थी। जिसे लेकर विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय के अंदर अंदर बसों की खामियां दूर कर लें।