नहीं रहीं देश की आयरन लेडी सुषमा स्वराज, दिल्ली मे आज होगा अंतिम संस्कार, पूरा देश हुआ भावुक...

दिवंगत महान नेता सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को 11 बजे तक उनके निजी आवास पर, उसके बाद ढाई बजे तक पार्टी मुख्यालय के दफ्तर में और फिर उसके बाद अंतिम यात्रा के साथ शाम करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह मे किया जाएगा ।

नहीं रहीं देश की आयरन लेडी  सुषमा स्वराज,  दिल्ली मे आज होगा अंतिम संस्कार, पूरा देश हुआ भावुक...

नई-दिल्ली ।।  7 अगस्त मंगलवार की शाम देश के लिए बेहद अमंगल रहीं । देश ने भारतिए जनता पार्टी के वरिष्ठ पूर्व विदेश मंत्री एवं भारतीय राजनीति के सबसे कद्दावर महिला नेता सुषमा स्वराज को खो दिया । दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई । बताया गया की बीती रात अचानक उनके सीने मे भारी दर्द उठा और उसके बाद बाद उन्हें आनन फानन मे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) मे भर्ती कराया गया । जहां 70 मिनट की जी तोड़ मशक्कत के बाद भी डॉक्टरों द्वारा उन्हे बचाया न जा सका । एम्स के स्पोक्स पर्सन ने आधिकारिक तौर पर ये बताया की उनकी जान की सलामती के लिए 70 मिनट तक खूब कोशिशें की गयी लेकिन शायद भगवान इस नायाब हस्ती की ज्यादा जरूरत थी । एम्स मे ही करीब 10 बजकर 50 मिनट पर उन्होने आखिरी साँसे ली और दिवंगत हुई ।खबर मिलते ही सारे देश मे शोक की लहर फैल गयी । राजनीति का एक जगमगाता सितारा ओझल हो गया। दुख और शोक प्रकट करने का तांता लग गया । विभिन्न राजनैतिक दलो के नेताओं ने एक सुर मे इस अपूर्णीय क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया और भावुक हुए । प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं के आँखों मे आँसू साफ देखे गए । उनके मृत्यु की खबर पर हर चेहरे, हर देशवासी और तमाम विदेशी हस्तियों ने भी गहरा दुख जताया हैं ।

दिल्ली में आज लोधी रोड स्थित शवदाह गृह मे उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे किया जाएगा । राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी हैं और दिल्ली में दो दिन का राष्ट्रीय शोक रखा जाएगा । लोगों की भारी भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुँच रहीं हैं । दिग्गज नेताओं का तांता लगा हुआ हैं उन्हे अश्रुपूर्ण विदाई देने के लिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति माननीय राम नाथ कोविन्द, विपक्ष के नेता, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती, चंद्रबाबू नायडू और बड़े बड़े राजनैतिक हस्तियों ने उनके चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

आज पार्थिव शरीर को 11 बजे तक उनके निजी आवास पर, उसके बाद ढाई बजे तक पार्टी मुख्यालय के दफ्तर में और फिर उसके बाद अंतिम यात्रा के साथ शाम करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह मे किया जाएगा ।