गुरुग्राम में बिल्डर के सताए लोगो ने IREO बिल्डर पर लगाये धोखाधड़ी के गंभीर आरोप...

झुलसाती गर्मी में प्रदेर्शन करने को मजबूर यह वो मजबूर लोग है जिन्होंने अपनी गाढ़े खून पसीने की कामाई गुरुग्राम के IREO बिल्डर से फ्लैट खरीदने के लिए लगाई थी | किसीं ने अपने रिटायरमेंट के पैसे इसमें लगाए तो किसीं ने अपने पीएफ के पैसा इसमें लगाया लेकिन 2016 के बाद से लेकर अभी तक बिल्डर के सताए यह लोग बिल्डर की मनमानी के चलते सिर्फ प्रदर्शन करने को मजबूर हैझुलसाती गर्मी में प्रदेर्शन करने को मजबूर यह वो मजबूर लोग है जिन्होंने अपनी गाढ़े खून पसीने की कामाई गुरुग्राम के IREO बिल्डर से फ्लैट खरीदने के लिए लगाई थी | किसीं ने अपने रिटायरमेंट के पैसे इसमें लगाए तो किसीं ने अपने पीएफ के पैसा इसमें लगाया लेकिन 2016 के बाद से लेकर अभी तक बिल्डर के सताए यह लोग बिल्डर की मनमानी के चलते सिर्फ प्रदर्शन करने को मजबूर है |

गुरुग्राम में बिल्डर के सताए लोगो ने IREO बिल्डर पर लगाये धोखाधड़ी के गंभीर आरोप...
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || झुलसाती गर्मी में प्रदेर्शन करने को मजबूर यह वो मजबूर लोग है जिन्होंने अपनी गाढ़े खून पसीने की कामाई गुरुग्राम के IREO बिल्डर से फ्लैट खरीदने के लिए लगाई थी | किसीं ने अपने रिटायरमेंट के पैसे इसमें लगाए तो किसीं ने अपने पीएफ के पैसा इसमें लगाया लेकिन 2016 के बाद से लेकर अभी तक बिल्डर के सताए यह लोग बिल्डर की मनमानी के चलते सिर्फ प्रदर्शन करने को मजबूर है इन्हें तकरीबन दो साल बीत जाने के बाद न तो पूरी सुविधा मिली है और न ही सोसाइटी में कोई साफसफाई का कार्य हो रहा है | वही इन लोगो की माने तो इन्होंने 2016 में IREO के गुरुग्राम के प्रोजेक्ट में अपना पैसा लगाया था | बिल्डर ने बाकायदा इसके लिए अग्रीमेंट भी किया था और 2016 में इन्हें फ्लैट भी दे दिय थे , लेकिन दो साल के बाद भी सोसाइटी में कोई सुविधा नहीं मिल रही है | मेंटिनेंस के नाम पर बिल्डर ने लूट मचा रखी है |  तमाम जगह शिकायत करने के बाद भी इन्हें आज भी इंतज़ार है इंसाफ का | 
वही IREO बिल्डर के पास अपना पैसा फंसाये लोगो की माने तो हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश भर में बिल्डरों की तानाशाही,लापरवाही,व धोखाधड़ी द्वारा सताए गए लोगो के लिए सरकार द्वारा हरेरा का गठन किया गया था लेकिन हैरानी की बात ही IREO बिल्डर हरेरा के रिकॉर्ड में दर्ज ही नही है ऐसे में हरेरा ने भी इन लोगो की मदद करने की बजाय हाथ खड़े कर दिए है अब ऐसे में यह लोग इंसाफ मांगने जाए तो जाए कहा |