यमुनानगर जिले में फूटा कोरोना बम, एक साथ नौ मामले पाजिटिव...

प्रदेश में अब जिस प्रकार कोरोना के मामले बढ रहे थे, उसके अनुसार जिला अब तक बिल्कुल सेफ था, लेकिन जिले में अचानक  कोरोना का बम फूट गया। जिले में एक ही दिन में नौ मामले कोरोना पाजिटिव के सामने आए है। जैसे ही उनकी रिपोर्ट आई तो विभाग ने उस एरिया केा सील कर दिया और उसे कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया। वही विदेश से आए व्यक्ति को भी कोविड अस्पताल में रखा गया है।

यमुनानगर जिले में फूटा कोरोना बम, एक साथ नौ मामले पाजिटिव...

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) || प्रदेश में अब जिस प्रकार कोरोना के मामले बढ रहे थे, उसके अनुसार जिला अब तक बिल्कुल सेफ था, लेकिन जिले में अचानक  कोरोना का बम फूट गया। जिले में एक ही दिन में नौ मामले कोरोना पाजिटिव के सामने आए है। जैसे ही उनकी रिपोर्ट आई तो विभाग ने उस एरिया केा सील कर दिया और उसे कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया। वही विदेश से आए व्यक्ति को भी कोविड अस्पताल में रखा गया है।दिल्ली से हमीदा की आत्मापुरी कालोनी में पांच महीने की गर्भवती महिला आई थी, जब उसका सैंपल भेजा गया था तो वह कोरोना पाजिटिव निकली। उसके बाद महिला को कोविड अस्पताल में रखा गया था। उसके साथ उसका तीन साल का बच्चा भी था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके संपर्क में आए सभी लोगों के सैपल लिये थे।और सभी को कॉन्टेन किया गया था।आज जब उनकी रिपोर्ट आई तो उस परिवार के दो बच्चो सहित आठ लोग कोरोना पाजिटिव मिले है। हालांकि दिल्ली से आई महिला ठीक को चुकी हैं।उसे सिविल अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में  डाक्टरों की ओबजरवेशन में रखा गया है, क्योंकि वह महिला गर्भवती है। उस एरिया को पहले ही विभाग ने कंटनमेंट जोन घोषित किया हुआ है। ऐसे में एकदम इस प्रकार कोरोना के मामले बढना जिले के लिये चिंता का विषय है। महिला के परिवार में दो बच्चों, तीन महिलाए व तीन पुरुष कोरोना पाजिटिव मिले है।वही जठलाना निवासी दो मई को विदेश से एक व्यक्ति यमुनानगर आया था। उसे रैस्ट हाउस में क्वारन्टीन किया हुआ था। चार जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके सैपल लिये। जिसकी रिपोर्ट आज आई और वो कोरोना पाजिटिव निकला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पाजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री भी तलाशनी शुरू कर दी है। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।सिविल सर्जन डा विजय दहिया का कहना है कि सभी कोरोना पाजिटिव के नौ लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी एरिया में निगम की टीमें सैनिटाईज करने का काम कर रही हैैें। शुक्रवार को मैटल फैक्टरी में मिले कोरोना पाजिटिव व्यक्ति को भी कोविड अस्पताल में रख गया है। अब यमुनानगर जिले में कुल 10 मामले कोरोनॉ पोसिटिव है।वही सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि जिस महिला के परिवार के 8 सदसयो की रिपोर्ट कोरोना पोसिटिव आई है उन्हें पहले ही कंटेंड किया गया था ।नही तो हाई रिस्क होता ।स्वास्थ्य विभाग लगातार सेंपल ले रहा है।ऐसे में सभी से अपील है कि नियमो का पालन करे मास्क,सेनेटाइज़, सोशल डिस्टेंसिनग ताकि ते संक्रमण न फैले।