गुरुग्राम में कोरोना काल से अपराध में आई कमी...

साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना काल के कारन वाहन चोरी स्नैचिंग लूट की वारदातों में कमी आई है पिछले साल के मुकाबले इस साल आधे से भी कम मामले दर्ज हुए है मामले में कमी आने से गुरुग्राम पुलिस राहत की सांस ले रही है रही है |

गुरुग्राम में कोरोना काल से अपराध में आई कमी...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरु द्रोणाचार्य की धरती गुरुग्राम ने जिस तरह से विश्व की मानचित्र पर अपनी छाप छोड़ चूका है वैसे ही यहाँ क्राइम का ग्राफ में भी आयेदिन बढ़ोतरी होती रहती है लेकिन इस साल कोरोना और लॉक डाउन होने के कारन लोग अपने घरो में कैद थे इसलिए चोर  लूटेरे अपने मंसूबो में कामयाब नहीं पाए जिस कारण इस साल इन वारदातों में कमी आई है।

वही गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह की माने तो एक तरफ कोरोना काल और लोक डाउन के चलते जगह जगह नाका बंदी होने के कारन अपराधी अपना पैर पसारने में कामयाब नहीं हो पाए।  वही इस अपराधियों से निपटने के लिए गुरुग्राम पुलिस की दो क्राइम टीम काम कर रही है जो शहर केलूटेरो पर विशेष नजर रख रही है |

साइबर सिटी गुरुग्राम में जहां ऊंची ऊंची इमारतें आसमान को छू रही है वहीं साइबर सिटी में अपराध भी अपना पैर पसार रहा है चाय चैन स्नेचिंग की घटनाएं हो चाहे लूट या फिर वाहन चोरी की वारदातें हो तमाम वारदातों से साइबर सिटी में लोगों में कहीं ना कहीं वह काम माहौल बना रहता है हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने तमाम वारदातों पर नकेल कसने के लिए अलग-अलग सेल बनाएं लेकिन उसके बावजूद भी लगातार वारदातें गुरुग्राम में दर्ज की जाती है ऐसे में लॉकडाउन के चलते करो ना काल में भले ही वारदातों में कमी आई हो 8 महीने के इस समय में 2019 के मुकाबले कहीं ना कहीं आंकड़ों में कमी आई है अब देखना होगा कि बच्चे बाकी चार महीनों में वारदातें में बढ़ोतरी होती है या फिर 2019 के मुकाबले इन वारदातों का ग्राफ गिरता है |