आगरा में दिखा पुष्पा 2,पुलिस ने किया तस्करों का शिकार

पुष्पा फिल्म देखने के बाद उसी की स्टाइल में गांजे की तस्करी कर रहे तस्करों की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की जबाबी फ़ायरिंग में 15000 हजार रुपए के ईनामी बदमाश विराट के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

आगरा में दिखा पुष्पा 2,पुलिस ने किया तस्करों का शिकार

Agra (Deepak Srivastav) || आगरा में गुरुवार को थाना सिकंदरा पुलिसऔर स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुष्पा फिल्म देखने के बाद उसी की स्टाइल में गांजे की तस्करी कर रहे तस्करों की पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की जबाबी फ़ायरिंग में 15000 हजार रुपए के ईनामी बदमाश विराट के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे व उसके दो अन्य साथियों को दबोच लिया | एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि मुखबीर ने सूचना दी कि गांजा तस्कर टैंकर में करोड़ो रुपए का गांजा तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। जैसे ही टैंकर सिकंदरा थाना सिकंदरा क्षेत्र में आया पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन टैंकर चालक उसे लेकर भागने लगा। पुलिस ने टैंकर का पीछा किया जिस पर तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

पुलिस की जबाबी फायरिग में  15000 हजार रुपए के ईनामी बदमाश विराट सिंह के पैर में गोली लग गई। इसी दौरान पुलिस ने टैंकर समेत तस्करों को पकड़ लिया। पुलिस ने टैंकर की गहनता से तलाशी ली तो के टैंकर के अंदर चेंबर में रखा दो करोड़ का गांजा बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार टैंकर से 1800 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये है। पकड़े तस्करों से पुलिस ने दो करोड़ का गांजा,एक इनोवा,कंटेनर बरामद किया है।

पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में मालूम चला है कि यह लोग तस्कर पश्चिमबंगाल और उड़ीसा से अवैध गांजा तस्करी कर लेकर आते हैं ।कहाँ लेकर जा रहे थे इसकी जानकारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि ट्रक में गांजा ले जाते समय अक्सर पुलिस दबोच लेती थी। इसलिए उन्होंने पुष्पा फिल्म देख कर टैंकर के अंदर चेंबर में गांजा तस्करी करने का प्लान बनाया, लेकिन पुलिस की सजगता से सप्लाई होने से पहले करोड़ों का गांजा पकड़ा गया। पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है।