हरियाणा की मंडियों में धान की खरीद अब एक अक्तूबर से पहले होगी शुरू...

रियाणा की मंडियों में धान की खरीद अब एक अक्तूबर से पहले होगी शुरू , हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा, जेपी दलाल ने कहा कल ही इस विषय पर मुख्यमंत्री के साथ बैठक में लिया गया था फैसला, जेपी दलाल ने कहा कोई भी किसान हितेषी फैसला लेना हो उसे मुख्यमंत्री पीछे नही हटते, धान समेत मक्का ,बाजार , कपास , अन्य फसलों की भी होगी खरीद , केवल एक दुष्प्रचार किया गया था की MSP नही रहेगी, मंडिया नही रहेगी, उसका जवाब हमारी ये परचेज होगा, अब किसानों के खाते में सीधा पैसा जाएगा, जिस से किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी, इस लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान हित मे कई फैसले लिए है। जिससे कांग्रेस को परेशानी हो रही है।

हरियाणा की मंडियों में धान की खरीद अब एक अक्तूबर से पहले होगी शुरू...

करनाल (संजय रैना) || हरियाणा की मंडियों में सरकारी धान की खरीद अब एक अक्तूबर से पहले होगी शुरू , करनाल पहुँचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा, गौरतलब है। पहले एक अक्तूबर से होनी थी मंडियों में सरकारी धान की खरीद शुरू, खेतो में किसानों की धान की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो चुकी है। फसलों पर ही निर्भर रहने वाला किसान अब अपनी फसल की कटाई करने के बाद जल्द ही उसे मंडियों में लाकर बेच सकेगा |

जेपी दलाल कृषि मंत्री हरियाणा ने कहा केवल धान नही, कपास, मक्का ,बाजार अन्य फसलों की खरीद भी होगी केवल दुष्प्रचार किया गया था MSP नही रहेगी, मंडिया खत्म हो जाएगी, ये परचेज हीं उसका जवाब होगा, किसानों के खाते में सीधा पैसा जाएगा, किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी, इस लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान हित मे फैसले लिए है। जिससे कांग्रेस को परेशानी है | अब देखना ये होगा आखिर मंडियों में धान की खरीद सरकार द्वारा कब से शुरु की जाती है। और सरकार के फैसले से किसानों को कितना फायदा होगा और किसान कितना संतुष्ट होगा,