आपराधिक वारदातों में शामिल हथियारो के लाइसेंस पुलिस ने किये रद्द...

अगर आपके है भी ह "गन लाइसेंस"और आप पर भी किसी तरह की मारपीट,शोशेबाजी,शादी समारोह में फायरिंग,महिला विरुद्ध अपराध ,लड़ाई झगड़े जैसे वारदातों में घटनाओ में शामिल पाए जाते है तो आपका गन लाइसेंस रद्द हो सकता है | जी हां ऐसे ही सख्त आदेश गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी किए गए है |

आपराधिक वारदातों में शामिल हथियारो के लाइसेंस पुलिस ने किये रद्द...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || अगर आपके है भी ह "गन लाइसेंस"और आप पर भी किसी तरह की मारपीट,शोशेबाजी,शादी समारोह में फायरिंग, महिला विरुद्ध अपराध ,लड़ाई झगड़े जैसे वारदातों में घटनाओ में शामिल पाए जाते है तो आपका गन लाइसेंस रद्द हो सकता है | जी हां ऐसे ही सख्त आदेश गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी किए गए है | ऐसी वारदातों में घटनाओ में संलिप्त पाए गए आरोपियों के गन लाइसेंस को गुरुग्राम पुलिस ने रद्द कर दिया है |

वही इस मामले में डीसीपी हेडक्वॉर्टर की माने तो ऐसे 12 गन लाइसेंस धारकों के खिलाफ शिकायते मिल रही थी | जिनके खिलाफ यह सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई है और आगे भी तमाम गन लाइसेंस धारकों के खिलाफ ऐसी कोई भी शिकायत सही पाई गई तो उनके खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए है |

यानी अब ऐसे तमाम लोग जिनके पास गन लाइसेंस है और जो इसका इस्तेमाल जनता को डराने की मंशा से कर रहे है किसी पर बेवजह रौब डालने की मंशा से कर रहे है | शादी विवाह समारोह में शोशेबाजी के किये फायरिंग तक कर रहे है ऐसे लोगो पर पुलिसिया नज़र खास तौर पर बनी है और किसी भी तरह की शिकायत पाए जाने के बाद ऐसे तमाम लोगो के गन लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है।