NSUI का भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

मथुरा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी के अनुसार आज पूर्व घोषित कार्यक्रम बीजेपी की योगी सरकार के खिलाफ बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, नई भर्तियों का ना निकालना ,पुरानी भर्तियों को लगातार समाप्त करना, उनमें घपले करना, प्रदेश में छात्र संघ चुनाव ना कराना,राशन मे केवल चावल देना वाँकी चीजै बन्द करने व अग्निपथ योजना के खिलाफ,  इन सभी बातों को लेकर आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा व प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पचौरी के नेतृत्व में विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा से होली गेट तक प्रदर्शन कीया गया।

NSUI का भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

Mathura (Pawan Gupta) || मथुरा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी के अनुसार आज पूर्व घोषित कार्यक्रम बीजेपी की योगी सरकार के खिलाफ बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, नई भर्तियों का ना निकालना ,पुरानी भर्तियों को लगातार समाप्त करना, उनमें घपले करना, प्रदेश में छात्र संघ चुनाव ना कराना,राशन मे केवल चावल देना वाँकी चीजै बन्द करने व अग्निपथ योजना के खिलाफ,  इन सभी बातों को लेकर आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा व प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पचौरी के नेतृत्व में विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा से होली गेट तक प्रदर्शन कीया गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकदम ने इस तानाशाह सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है,  बीजेपी सरकार आज अग्नीपथ योजना को ले आई है जिससे बरसों से मेहनत कर रहे युवा देश सेवा की भावना से ओतप्रोत होकर सेना में जाना चाहते थे, आज अगर चार साल की नौकरी में युवा जाएगा और फिर चार साल बाद सेवा मुक्त कर दिया जाता है, तो फिर वह कहां जाएगा उसके भविष्य की कोई गारंटी नहीं है।

प्रदेश सचिव मुकेश धनगर ने बीजेपी सरकार से कहा कि छात्र आने वाले समय में देश का भविष्य होते हैं उनके हितों से खिलवाड़ ना करें युवाओं के हितों को चोट पहुंचाने वाली अग्नीपथ योजना को अविलंब वापस ले राशन में सभी चीजें उपलब्ध करवाई जाए जिससे गरीब वर्ग के छात्र और गरीब जनता लाभ ले सके छात्र संघ के चुनाव अभिलंब करवाए जाए और अपनी तानाशाही दमनकारी नीति को बंद करें क्या प्रजातंत्र में अपनी बात को कहने का भी अधिकार नहीं है अगर विरोध करते हैं तो आपकी पुलिस उठाकर ले जाती है एनएसयूआई के जिले के पदाधिकारियों द्वारा नारेबाजी करते हुए होली गेट पर आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं पर पुलिस प्रशासन द्वारा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा व प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश पचौरी युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकदम,प्रदेश सचिव मुकेश धनगर, जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिशुपाल चौधरी ,युवक काँग्रेस के नगर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी,अजय कुमार, विष्णु, आदि लोगों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली ले जाया गया।   एनएसयूआई के छात्रों द्वारा होली गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी पर दमन करने का आरोप लगाया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता विनोद चतुर्वेदी ने एनएसयूआई द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में बीजेपी सरकार की तानाशाही और दमनकारी नीति की निंदा करते हुए कहा कि एनएसयूआई के लोगों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था ,भाजपा के इशारे पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया इसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं आखिर यह बीजेपी की योगी सरकार दमनकारी नीति अपनाकर क्या जताना चाहती है।