नरेला की फुटवियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग , दो लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की तीन मंजिला फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलसे | दमकल विभाग की 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए गया ।

नरेला की फुटवियर फैक्ट्री में लगी भीषण आग , दो लोगों की मौत

Delhi || Abhay ||  दिल्ली के नरेला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी | वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रीगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी साथ ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी लोगों की जिंदगी बचाने में जुट गया | धुएं के गुब्बार, ये आग की लपटें और रोते बिलखते रहे लोग | दमकल को इस घटना की सूचना सोमवार सुबह 9.35 बजे मिली। सूचना मिलने के बाद दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सूत्रों के मुताबिक मौके से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, हालांकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नरेला के औद्योगिक क्षेत्र ई-909 में आग लगने की सूचना सुबह मिली, जिसके बाद दमकल की कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है सभी घायलों को एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और वर्तमान में उनकी हालत स्थिर है। अधिकारियों को कुछ और लोगों के धुएं में फंसे होने की आशंका है। दिल्ली आउटर-नॉर्थ के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि 20 लोगों को बचाया गया है, 18 लोग घायल हैं और 2 लोगों की मृत्यु हुई है। आपको बता दें की फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है इसको लेकर पुलिस मामले की जांच में भी जुट गयी है..