रक्षा मंत्री राज नाथ टनल का जायजा लेने पहुंचेगे मनाली...

अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन को लेकर बीआरओ ने तैयारियां शुरू कर दी है. अटल टनल के उद्घाटन से पहले तैयारियों का जायजा लेने रक्षा मंत्री का 9 सितंबर को मनाली आने का कार्यक्रम है |

रक्षा मंत्री राज नाथ टनल का जायजा लेने पहुंचेगे मनाली...

मनाली (कंचन मीनू) || बीआरओ ने रक्षा मंत्री के प्रस्तावित मनाली दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. रक्षा मंत्री के दौरे से पहले ही बीआरओ डीजी ने मनाली में मोर्चा संभाल लिया है. अटल रोहतांग सुरंग के उद्घाटन को लेकर बीआरओ ने तैयारियां शुरू कर दी है. अटल टनल के उद्घाटन से पहले तैयारियों का जायजा लेने रक्षा मंत्री का 9 सितंबर को मनाली आने का कार्यक्रम है |

बीआरओ की मानें तो इसी महीने के आखिर में देश के प्रधानमंत्री अटल टनल का उद्घाटन करने मनाली आ सकते हैं. पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने रक्षा मंत्री मनाली आ रहे हैं. रक्षा मंत्री के मनाली दौरे के दौरान शिंकुला दर्रे सहित बारालाचा व तांगलांग ला व लाचुंगला दर्रे में बनने वाली सुरंगों पर भी चर्चा हो सकती है.बीआरओ का कहना है |

किलेह को मनाली से 12 महीने जोड़े रखने के लिए इन सुरंगों का निर्माण करना जरूरी है. रक्षा मंत्री के दौरे से पहले बीआरओ डीजी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह हवाई सेवा द्वारा मनाली पहुंचे. डीजी ने सोलंगनाला में बीआरओ अटल रोहतांग सुरंग परियोजना के मुख्यालय में अधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने साउथ व नॉर्थ पोर्टल का दौरा भी किया.डीजी ने सुरंग के नॉर्थ पोर्टल में बने चन्द्रा पुल का भी निरीक्षण किया. बीआरओ ने इसी साल नॉर्थ पोर्टल के चन्द्रा नदी पर और दारचा में भागा नदी पर भव्य पुल बनाकर तैयार किया है. बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर केपी पुरशोथमन ने डीजी को रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी तथा डीजी से विस्तृत चर्चा भी की