रेवाड़ी में हाईवोल्टेज ड्रामा: कोर्ट परिसर में मां-बेटी ने जमकर काटा बवाल, जानिए कारण...

पुलिस ने विवाहिता पर चोरी के एक पुराने मामले में संलिप्त होने का संदेह जाहिर किया है, जबकि उसकी मां का दावा है कि उसके दामाद ने उसकी बेटी को पुलिस के साथ मिलकर उठवाया है।

रेवाड़ी में हाईवोल्टेज ड्रामा: कोर्ट परिसर में मां-बेटी ने जमकर काटा बवाल, जानिए कारण...

Rewari, Haryana || पुलिस ने विवाहिता पर चोरी के एक पुराने मामले में संलिप्त होने का संदेह जाहिर किया है, जबकि उसकी मां का दावा है कि उसके दामाद ने उसकी बेटी को पुलिस के साथ मिलकर उठवाया है। कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर बाद उस समय हाई वोल्ट ड्रामा हो गया, जब कोर्ट में बयान दर्ज कराने अपनी मां के साथ आई एक विवाहिता को गोकल गेट चौकी की पुलिस घसीटकर गाड़ी में बैठा ले गई। पुलिस ने विवाहिता पर चोरी के एक पुराने मामले में संलिप्त होने का संदेह जाहिर किया है, जबकि उसकी मां का दावा है कि उसके दामाद ने उसकी बेटी को पुलिस के साथ मिलकर उठवाया है। इस दौरान जमकर हाथापाई हुई, जिसमें मां-बेटियों को चोटें भी आई हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी।


हजारीवास की एक विवाहिता का उसके पति के साथ विवाद चल रहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि तलाश हुए बिना उसके दामाद ने दूसरी शादी कर ली है। वह पुलिस से मिला हुआ है, जिस कारण पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने हारकर अदालत का सहारा लिया है। अब उन्हें कोर्ट में बयान दर्ज कराने से रोकने के लिए उसकी बेटी को पुलिस से उठवाया है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि गोकल गेट चौकी में चोरी का केस दर्ज हुआ था। बयान दर्ज कराने आई विवाहिता के चोरी में संलिप्त होने की आशंका है। इसी कारण उसे गोकल गेट पुलिस चौकी ले जाया जा रहा है। एक माह पूर्व चोरी के आरोप में धरी गई पुलिस का दावा है कि 4 अप्रैल को ऑटो से जा रही रीता नाम की महिला का पर्स चोरी हो गया था। पर्स में 30 हजार रुपए, सोने की चेन और एटीएम कार्ड थे। महिला ने पुलिस शिकायत में बताया था कि ऑटो में उस समय एक और महिला सवार हुई थी, जिसने उसका पर्स चोरी किया था। जांच के दौरान कोर्ट परिसर से पकड़ी गई महिला मोनी पर पुलिस को चोरी का संदेह था।