गुरुग्राम : डकैती की वारदात में गिरफ़्तारी...

क्राइम ब्रांच ने फरुखनगर इलाके में हुई डकैती की वारदात को सुलझाते हुए वारदात में शामिल 2 को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया...दरअसल बीती 6/7 की अल सुबह फरुखनगर इलाके में 7/9 हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दे 3/4 लाख कैश के साथ साथ सोने और चांदी के आभूषणों लूट मौके से फरार हो गए थे |

गुरुग्राम : डकैती की वारदात में गिरफ़्तारी...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || क्राइम ब्रांच ने फरुखनगर इलाके में हुई डकैती की वारदात को सुलझाते हुए वारदात में शामिल 2 को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया | दरअसल बीती  6/7 की अल सुबह फरुखनगर इलाके में 7/9 हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दे 3/4 लाख कैश के साथ साथ सोने और चांदी के आभूषणों लूट मौके से फरार हो गए थे | एसीपी क्राइम की माने तो पुलिस ने वारदात में शामिल यूपी के रहने वाले दो आरोपी जिसमे वकील और आरिफ को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया |

दरअसल बीती 7 सितंबर को सुबह तकरीबन 2 से 3 बजे के करीब फरुखनगर इलाके में डेयरी फार्म के व्यापारी के घर हथियारबंद डकैतो ने हमला बोल परिवार को पहले बंधक बनाया उसके बाद 30 तोले सोना और तकरीबन 4 लाख कैश को लूट मौके से फरार हो गए | एसीपी क्राइम की माने तो पुलिस गिरफ्त में आये दोनों आरोपी पहले फरुखनगर की इसी डेयरी पर काम कर चुके थे और पैसे के लेन देन के चलते दोनों में कहासुनी भी हुई | बस इसी रंजिश के चलते वकील और आरिफ नाम के शख्स ने बना डाली डकैती की योजना और इस वारदात में अपने अन्य साथियो के साथ मिल दे डाला डकैती की वारदात को अंजाम |

बेशक गुरुग्राम पुलिस ने इन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने गाल बजाने में लगी हो लेकिन इस वारदात में शामिल अन्य डकैतो की गिरफ्तारी अभी बाकी है...पुलिस सूत्रों की माने तो इस वारदात में नामी प्रोफेशनल बदमाश भी भी शामिल थे जिनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बनी हुई है।