कौशल विकास व उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए भिवानी में रोजगार मेले का आयोजन

भिवानी आईटीआई में लगे इस माह के रोजगार मेले में लगभग 27 युवाओं ने रोजगार के लिए विभिन्न ट्रेडों में पंजीकरण करवाया। उनकी योग्यता अनुसार 13 युवाओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त 18 से 35 वर्ष के बीच के युवाओं का चयन रोजगार मेलों के माध्यम से निजी क्षेत्र की नौकरी के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह में 10 रोजगार मेले लगाए गए है, जिनमें एक हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया है।

भिवानी || कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कौशल विकास निगम देश के नीजि क्षेत्र में रोजगार के देने के उद्देश्य से रोजगार मेलों का आयोजन करवाता है, ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार की राह पर अग्रसर किया जा सकें। इसी कडी में भिवानी आईटीआई द्वारा पिछले 6 माह में करीबन 10 रोजगार मेले लगाए जा चुके है, जिसमें एक हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। इसके चलते भिवानी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के भिवाड़ी से जिलेट इंडिया कंपनी ने आईटीआई के विभिन्न ट्रेड के कोर्स को पूरा कर चुके बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार लिए तथा उनका कंपनी में रोजगार हेतु पहुंचे 27 युवाओं में से 13 का चयन किया।

     इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी आईटीआई के इंस्ट्रेक्टर अमरजीत ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से हर माह में दो बार रोजगार मेलों का आयोजन प्रदेश के विभिन्न आईटीआई में करवाया जाता है।उन्होंने बताया कि युवाओं की दक्षता व कौशल को देखते हुए तथा उनके अनुशासन को देखते हुए उन्होंने आज अपनी कंपनी के लिए अस्थायी तौर पर कर्मचारियों का चयन किया है। इन्हे फिलहाल अप्रेंटिशिप पर 10 से 15 हजार के बीच में रखा जा रहा। इनका कार्य बेहतर पाए जाने पर इन्हे भविष्य में कंपनी पे-रोल पर रेगुलर कर स्थायी रोजगार दिया जाएगा। कंपनी नियोक्ता ने बताया कि नीजि क्षेत्र की कंपनी में रोजगार प्राप्त इन युवाओं को ट्रांसपोर्टेशन व कैंटीन की सुविधाएं भी कंपनी द्वारा दी जाएगी तथा इन्हे पहले से बेहतर प्रशिक्षण देकर इनकी दक्षता को बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।

     रोजगार मेले में पहुंचे युवा विष्णु व रोहन ने बताया कि प्रक्रिया के बाद उनका आज निजी क्षेत्र की कंपनी में चयन हुआ है। यह उनके लिए गौरव की बात है कि अब उन्हे अपने प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी में काम करने से उनकी तकनीकी क्षमता भी बेहतर होगी, जिसके आधार पर उन्हे ओर भी बड़ी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध होगा।