अम्बाला चित्रा सरवारा प्रतिक्रिया!

अम्बाला || कांग्रेस मे वापिसी कर चित्रा सरवारा काफी उत्साहित नज़र आ रही है और चेहरे पर काफी ख़ुशी साफ देखि जा रही है ! अंबाला पहुंचे पर पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुई चित्रा ने कहा कि उनके सभी समर्थको का  ये एक मत था कि आगे की राजनितिक लड़ाई कांग्रेस के झंडे के नीचे व राहुल गांधी के नेतृत्व व लड़नी है|

अम्बाला || कांग्रेस मे वापिसी कर चित्रा सरवारा काफी उत्साहित नज़र आ रही है और चेहरे पर काफी ख़ुशी साफ देखि जा रही है ! अंबाला पहुंचे पर पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुई चित्रा ने कहा कि उनके सभी समर्थको का  ये एक मत था कि आगे की राजनितिक लड़ाई कांग्रेस के झंडे के नीचे व राहुल गांधी के नेतृत्व व लड़नी है| इसीलिए कांग्रेस मे वापिसी की गई है जिसके चलते राजनितिक लड़ाई व अपनी आवाज़ दोनों को बुलंद करेंगे !

यूँ तो राजनेताओं का राजनीती पार्टियों मे आना- जाना लगा ही रहता है लेकिन अंबाला मे जिस तरह से निर्मल सिंह व चित्रा सरवारा के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अपना दल बनाया उससे अंबाला मे विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस की काफी दुर्गति हुई थी जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने निर्मल सिंह से कांग्रेस मे वापिसी की बात कही हालांकि चित्रा सरवारा व निर्मल सिंह आम आदमी पार्टी मे आ चुके थे और एक अच्छे पद पर्वथे लेकिन फिर भी उन्होंने चुनावों से पहले अपने घर वापिसी आकर हरियाणा की राजनीती मे हड़कंप मचा दिया ! अंबाला वापिस आकर पहली बार पत्रकारों से रूबरू हुई चित्रा ने कहा की हरियाणा के कांग्रेसी नेतृत्व के आग्रह पर पर और हाई कमान की मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने अपने घर कांग्रेस मे वापिसी की है बाकि उनके समर्थक भी यही चाहते थे कि आगे की राजनितिक लड़ाई कांग्रेस के झंडे के नीचे लड़ी जाए ! कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला जॉइनिंग के समय मौजूद नहीं रहे इस पर उन्होंने कहा कि जहाँ तक उन्हें पता है सैलजा विदेश गई हुई है और सुरजेवाला जी क्यों नहीं आये ये नहीं पता बाकि उनकी जॉइनिंग प्रोटोकाल के तहत हुई है ! चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि जैसा हाई कमान का आदेश होगा तो चुनाव लड़ेंगे व जीतेगे भी|