अंबाला- राहुल गांधी न्याय पर अनिल विज!

अंबाला || हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर एक बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि राहुल को न्याय यात्रा नहीं प्रयश्चित यात्रा निकलानी चाहिए कांग्रेस ने इस देश के साथ जो जो किया इस देश का बटवारा तक करवाया हिन्दू मुस्लिम के आधार पर 1971 की लड़ाई 80 हज़ार से ज्यादा POW पकडे गए बिना कुछ लिए उन्हें वापिस छोड़ दिया गया|

अंबाला || हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर एक बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि राहुल को न्याय यात्रा नहीं प्रयश्चित यात्रा निकलानी चाहिए कांग्रेस ने इस देश के साथ जो जो किया इस देश का बटवारा तक करवाया हिन्दू मुस्लिम के आधार पर 1971 की लड़ाई 80 हज़ार से ज्यादा POW पकडे गए बिना कुछ लिए उन्हें वापिस छोड़ दिया गया यही नहीं संविधान को रौदकर देश मे इमरजेंसी लगाई गई इसलिए उन्हें प्रश्चित यात्रा निकालनी चाहिए !

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की आज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होनी है लेकिन घने कोहरे के कारण राहुल गांधी यात्रा स्थल पर नहीं पहुँच सके इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि राहुल राहुल गांधी को न्याय यात्रा नहीं प्रश्चित यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने इस देश के साथ जो जो किया इस देश का बटवारा तक करवाया हिन्दू मुस्लिम के आधार पर 1971 की लड़ाई 80 हज़ार से ज्यादा POW पकडे गए बिना कुछ लिए उन्हें वापिस छोड़ दिया गया यही नहीं संविधान को रौदकर देश मे इमरजेंसी लगाई गई इसलिए उन्हें प्रश्चित यात्रा निकालनी चाहिए ! विज ने कहा कि सविंधानिक तौर से गठित सरकारों को इन्होने अपने पैरो तले रौंदा जिनमें चार सरकार भाजपा की भी रही है ! विज ने कहा 1984 मे सिखों का कत्लेआम करवाया तो राहुल गांधी जी आपको न्याय यात्रा की जगह प्रश्चित यात्रा निकालो !