अंबाला- लोक सभा के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस के नेता ने की प्रेस कांफ्रेंस!

अंबाला || जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे सभी पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है ! सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए है | इसी कड़ी में आज अंबाला लोक सभा के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस के नेता ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमे उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा यहां तक की उन्होंने बीजेपी को शिक्षा का दुश्मन तक बता दिया |

अंबाला || जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे सभी पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है ! सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए है | इसी कड़ी में आज अंबाला लोक सभा के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस के नेता ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमे उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा यहां तक की उन्होंने बीजेपी को शिक्षा का दुश्मन तक बता दिया | उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के एजेंडे में लोगों को अनपढ़ रखना है ताकि वो अनपढ़ रहें और उनके अंध भक्त बनकर रहें | वहीं उन्होंने अंबाला लोक सभा सीट खाली होने पर कहा की पिछले छ महीने से ये सीट खाली पड़ी है लेकिन चुनाव नहीं हुआ | उन्होंने कहा कि समय कम था लेकिन अगर बीजेपी पार्टी का समय अच्छा होता तो ये इतने समय में ही चुनाव करा देते | उन्होंने बीजेपी पर चुनाव न कराने का आरोप लगाया वहीं उन्होंने कहा की विपक्ष के लोग इस लिए चुप रहे क्योंकि अगर वो कोर्ट ने जाते तो इतने में वैसे समय हो जाता | उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 साल से अंबाला का बहुत बुरा हाल है अंबाला में जो उद्योग लगने थे या जो लगे हुए है वो लगभग बंद होने की कगार पर है!उन्होंने कहा कि अंबाला में इंडस्ट्रियल हब होना चाहिए था उन्होंने कहा की रेलवे कोच फैक्ट्री यहां से आकर चली गई | उन्होंने यहां के नुमाइंदों पर इलाके के बारे में न सोचने का भी आरोप लगाया ! उन्होंने कहा की हमारे पडौस में चाहे वो पंजाब है या हिमाचल है उन्होंने उनको सुविधाएं दी और वो सारी इंडिस्ट्री दोनो राज्यों में चली गई ! उन्होंने कहा की लोकसभा का जो नुमाइंदा होता है उसकी बड़ी जुमेवारी होती है और वो केंद्र में अपनी लोकसभा की आवाज उठाता है|

उन्होंने यमुनानगर से रेलवे लाइन की बात भी मीडिया के सामने उठाई |  उन्होंने कहा की रेलवे लाइन की वजह से यहां का व्यापारी उतना फलाफूला नहीं है ! वहीं उन्होंने अंबाला में मेडिकल कॉलेज की भी आवाज उठाई | वहीं उन्होंने अंबाला की मूलभूत सुविधाओं की हालत भी खराब बताई ! उन्होंने अंबाला नगर निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा और लोगों को परेशान करने का अड्डा बताया |  वहीं उन्होंने पोर्टल को भी लोगों को परेशान करने के पोर्टल बताया |  उन्होंने कहा की चुनाव नजदीक आ गए हैं और मैने अपने मन की बात बतानी थी और मैं वादा करता हूं कि अगर मुझे मौका मिला तो जो भी अंबाला की समस्याएं हैं उनका पहले साल में ही खाखा तैयार कर लिया जाएगा और अगले चार साल में इनपर काम किया जायेगा |