अंबाला पुलिस की एंटी व्हीकल चोरी टीम को मिली बड़ी सफलता....

ANTI VEHICLE THEFT TEAM OF AMBALA POLICE GOT A BIG SUCCESS

अंबाला पुलिस की  एंटी व्हीकल चोरी टीम को मिली बड़ी सफलता....

 Ambala (Ankur Kapoor): अंबाला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एवीटी टीम ने पिछले दिनों मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 मुजरिमों को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर रखा है। पूछताछ के दौरान मुजरिमों ने पंजाब और हरियाणा से 22 वारदातों को अंजाम दिया है।

अंबाला एसपी जशनदीप रंधावा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अंबाला पुलिस की ए वी टी टीम ने दो मुजरिम ठाकुर कपूर निवासी दुर्गा नगर और गुरप्रीत निवासी मंडोर गांव को चोरी की वारदात को अंजाम देने के अपराध में गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर रखा पूछताछ के दौरान मुजरिमों ने बताया की उन्होंने पंजाब और हरियाणा से 28 वारदातें कबूल की हैं जिसके अंदर उन्होंने मोटरसाइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा 28 में से 22 मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई है। एसपी जशनदीप रंधावा का कहना है कि चोरी की गई बाइकों की कीमत लगभग 14 से 15 लाख तक की है। साथ ही उन्होंने बताया कि इनके साथी अभी भी फरार हैं जिन्हें अंबाला पुलिस द्वारा जल्द ही पकड़ में ले लिया जाएगा और आगे भी ऐसी वारदातों का खुलासा अंबाला पुलिस द्वारा किया जाएगा