नवरात्री के पहले दिन ही हुए भक्त बीमार,कुट्टू का आटा खाना पड़ा भारी...

मामला सोनीपत क्षेत्र का है, जहाँ 200 से ज्यादा लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड गए और उन्हे हस्पताल में भरती होना पडा। दरअसल लोग रात को कुट्टू के आटे से बनी चीज़े खाकर सोए और सुबह तक उन्हे उल्टी, चक्कर और पेट दर्द जैसी शिकायते होने लगी ।

||Delhi||Nancy Kaushik||मामला सोनीपत क्षेत्र का है, जहाँ 200 से ज्यादा लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड गए और उन्हे हस्पताल में भरती होना पडा। दरअसल लोग रात को कुट्टू के आटे से बनी चीज़े खाकर सोए और सुबह तक उन्हे उल्टी, चक्कर और पेट दर्द जैसी शिकायते होने लगी ।

 
हस्पताल में आए एक परिजन ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी रात को सामकिया खाकर सोेई थी और सुबह तक उनको उल्टी, कंपन आदि होने लगी , ज्यादा हालत खराब होने पर उन्हे हस्पताल लाना पडा । 


सोनीपत के सिटी हस्पताल में भारी संख्या में वही मरीज़ मौज़ूद थे जिन्होने कुट्टू का आटा या उससे बनी कोई चीज़ खाई था। जिससे साफ ज़ाहीर होता है कि सोनीपत में मिलावट से बना ज़हरीला कुट्टू का आटा बेचा जा रहा है।