कंवरपाल गुज़र ने 1. करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाले समुदायिक केंद्र का किया शिलान्यास 

जगाधरी विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी के गांव देवधर में समुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया, जहां पर लोगों का काफी हज़ूम देखने को मिला। उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक भवन के लिए आज 85 लाख रुपए दिए गए हैं और बहुत जल्द यह तैयार हो जाएगा

कंवरपाल गुज़र ने 1. करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाले समुदायिक केंद्र का किया शिलान्यास 

  यमुनानगर के देवधर गांव में आज विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुज़र ने 1. करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाले समुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर चलती है इसीलिए यह विकास किसी विशेष समुदाय या किसी विशेष जाति के लिए नहीं है पार्टी की तरफ से कराया जा रहा विकास सभी के लिए है। चुनाव नजदीक आते ही नेताओं  द्वारा  शिलान्यास करने की होड़ लगी हुई है । जगाधरी विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी के गांव देवधर में समुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया, जहां पर लोगों का काफी हज़ूम देखने को मिला। उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक भवन के लिए आज 85 लाख रुपए दिए गए हैं और बहुत जल्द यह तैयार हो जाएगा और लोगों को सौंपा जाएगा। कंवरपाल गुज्जर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और पार्टी हर मामले में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में नेतृत्व तक नेतृत्व का कोई भी विवाद नहीं है जो भी कार्यकर्ता कहते हैं उसी को नेतृत्व फिर फैसले लिए जाते हैं लेकिन जहां परिवारवाद का नेतृत्व रहता है वहां वहां काबिलियत का कोई आधार नहीं है लेकिन उनकी पार्टी में काबिलियत के आधार पर ही काम किया जाता है। कंवरपाल गुर्जर ने दावा किया कि इस बार और ज्यादा बहुमत से जीतेंगे ।  पिछली उनको शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र से कम वोट मिले थे इस इस पर उन्होंने कहा कि पिछली बार भी काफी वोट मिले थे लेकिन इस बार ग्रामीण क्षेत्र से भी अच्छा वोट मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अच्छे लोग शामिल हो रहे हैं आज कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता दर्शन खेड़ा ने भी भाजपा में आस्था दिखाते हुए भाजपा का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी धर्म और जाति की पार्टी नहीं है। कि सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।