गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य ननकाना साहेब से चली यात्रा जींद से हुई रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर शिरकत करेगें इसके इलावा अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री एंव राज्यपालों सहित अनेक गणमान्य लोग इस समागम में भाग लेगें। उन्होने बताया कि यह यात्रा देश के तमाम उन स्थानों पर गई है जहां-जहां गुरूनानक देव जी के चरण रखे गए थे उन्होने बताया कि यात्रा के प्रति देश के सभी वर्गो के लोगों में काफी उत्साह है और सभी स्थानो पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है

गुरूनानक देव जी  के  550  वें  प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य ननकाना साहेब से चली यात्रा जींद से हुई रवाना

गुरूनानक देव जी  के  550  वें  प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य ननकाना साहेब से चली यात्रा जींद से हुई रवाना यह यात्रा एक अगस्त से पाकिस्तान के ननकाना साहब से चली थी जो कि 17 राज्यों से होती हुई नवबंर माह के प्रथम सप्ताह में सुलतानपुर लोधी कपुरथला में संपन होगी यात्रा के सपंन होने पर समागम का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेगें यात्रा ने जींद में शुक्रवार देर रात्रि प्रवेश किया और आज सुबह जींद पानीपत के लिए रवाना हुई आज यह करनाल रात्रि ठहराव करेगी गुरूनानक देव जी के 550  वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में ननकाना साहेब पाकिस्तान से चली अतंरराष्ट्रीय शोभा यात्रा विभिंन प्रदेशों से होती हुई शुक्रवार देर रात्रि हरियाणा के जिला जींद में पंहुची जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया और सुबह यह यात्रा स्थानीय गुरू तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरूद्वारें से करनाल के लिए रवाना हुई । रवाना होने से पूर्व श्रद्वलूओं ने यात्रा कि परिक्रमा कर नमन किया। एंव गुरूद्वारे में विशाल लगंर का आयोजन भी किया गया। यात्रा के प्रति लोगों में इतना  उत्साह था कि गत देर रात्रि यात्रा के जींद पहुचने से पूर्व शहर के बाहर ही भारी संख्या में जनसमुह यात्रा के स्वागत के लिए मौजुद था। आज यात्रा का रात्रि ठहराव करनाल में रहेगा। इस भव्य शोभा यात्रा के गुजरने वाले सड़क मार्गो पर जगह-जगह स्वागत किया गया एंव पुष्पों की वर्षा कि गई। सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह असन्द ने बताया कि  अतंरराष्ट्रीय यात्रा देश के 17 राज्यों से होती हुई नवबंर माह के प्रथम सप्ताह में पंजाब के जिला कपुरथला के सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगी जहा पर इस यात्रा के पहुचने पर विशाल समागम किया जाएगा जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर शिरकत करेगें इसके इलावा अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री एंव राज्यपालों सहित अनेक गणमान्य लोग इस समागम में भाग लेगें। उन्होने बताया कि यह यात्रा देश के तमाम उन स्थानों पर गई है जहां-जहां गुरूनानक देव जी के चरण रखे गए थे उन्होने बताया कि यात्रा के प्रति देश के सभी वर्गो के लोगों में काफी उत्साह है और सभी स्थानो पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है