अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आर्यभट्ट विज्ञान केंद्र का किया भूमि पूजन....

अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 8 करोड़ 33 लाख की लागत से 5 एकड़ भूमि पर बनने वाले आर्यभट्ट विज्ञान केंद्र के लिए भूमि पूजन किया । इसके बाद अनिल विज ने अंबाला में कोरोना टेस्ट के लिए बनी ICMR लैब का उद्घाटन किया ।

अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आर्यभट्ट विज्ञान केंद्र का किया भूमि पूजन....

अम्बाला (अंकुर कपूर ) || अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने 8 करोड़ 33 लाख की लागत से 5 एकड़ भूमि पर बनने वाले आर्यभट्ट विज्ञान केंद्र के लिए भूमि पूजन किया । इसके बाद अनिल विज ने अंबाला में कोरोना टेस्ट के लिए बनी ICMR लैब का उद्घाटन किया । अनिल विज ने कोरोना मामले हरियाणा में बढ़ने पर दिल्ली बार्डर सील रखने की बात कही ।अंबाला कैंट बनने वाले आर्यभट विज्ञान केंद्र के लिए हरियाणा के गृह ,स्वास्थ्य ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल विज ने भूमि पूजन किया । आर्यभट्ट विज्ञान  केंद्र 5 भूमि एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा और इस पर करीब 8 करोड़ 33 लाख का खर्च आएगा । विज्ञान केंद्र की जानकारी देते हुए अनिल विज ने दावा किया कि यहां छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और यहां चंडीगढ़ से छात्र देखने के लिए आया करेंगे । इसके बाद अनिल विज ने अंबाला शहर में बनाई गई ICMR लैब का उद्घाटन भी किया जहां कोरोना के टेस्ट किये जा सकेंगे । अनिल विज ने बताया यहां एक दिन में करीब 300 टेस्ट किये जायेंगे ।दिल्ली को लेकर हरियाणा के गृह ,स्वास्थ्य ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल विज ने ब्यान दिया और कहा दिल्ली के साथ लगते हमारे जिले बहुत बड़ी चिंता बने हुए हैं । विज ने कहा दिल्ली के साथ लगते बार्डर जिलों पर बिल्कुल भी ढिलाई न बरती जाए इसके आदेश दिए गए हैं । गुरुग्राम व फरीदाबाद में रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं । हमारे 80 फीसदी केस उन जिलों में है जो दिल्ली से सटे हैं । इसलिए हम दिल्ली के साथ लगते बार्डर पूरे तरीके से सील रखेंगे । लॉक डाउन आगे बढ़ने पर विज ने प्रतिकिर्या देते हुए कहा जो केंद्र आदेश देगा हमने उसका सख्ती से पालन किया है और जो भी केंद्र आदेश देगा हम उसके लिए तैयार हैं ।कांग्रेस के ऑनलाइन स्पीक अप इंडिया प्रदर्शन के जरिये श्रमिको के लिए 10- 10 हजार रुपये की मांग को लेकर अनिल विज ने कहा आंदोलन करना विपक्ष का काम है वे 10 - 10 हजार क्या 10 - 10 लाख भी मांग सकते हैं उस पर कोई रोक नही है अगर वे लॉक डाउन के नियमो को तोड़ेंगे तो हम उसे बर्दाश्त नही करेंगे । लोग जज है वे फैंसला लेंगे हम सही है या कांग्रेस जो कर रही वो सही है।