प्रिंसिपल पति की बैट से करती थी धुलाई, घर छोड़ कर भागा पति cctv viral

Wife tore her husband s skin used to wash with bat

प्रिंसिपल पति की बैट से करती थी धुलाई, घर छोड़ कर भागा पति cctv viral

 भिवाड़ी(Vanshikha Nagal):महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के केस अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन अलवर में मामला ठीक इसके उलट है। यहां पत्नी के द्वारा पति को पीटने का मामला सामने आया है। पत्नी अपने पति की इतनी बेरहमी से पिटाई करती थी कि वह बचने के लिए घर में भागता फिरता था। कभी तवे से तो कभी क्रिकेट बैट से पति की रोज पिटाई होती थी।पीड़ित पति ने पत्नी की सच्चाई सामने लाने के लिए घर में CCTV कैमरा लगा दिया। अब पति इन CCTV फुटेज के साथ सामने आया और पत्नी की सारी करतूत पुलिस को बता दी। मामला दर्ज होने के बाद कोर्ट ने पति को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।बेटे के सामने मारपीट का मामला भिवाड़ी का है। पीड़ित पति अजीत स्कूल मैं प्रिंसिपल है। पति की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पत्नी सुमन अपने प्रिंसिपल पति की जमकर पिटाई कर रही है। पीड़ित फुटेज में हाथ भी जोड़ रहा है।

खास बात यह है कि पत्नी अपने बेटे के सामने ही पति को पीटती है। कई फुटेज में पति-पत्नी के अलावा उनका बेटा भी दिख रहा है। पिता की पिटाई के दौरान वह डरा सहमा सा नजर आ रहा है। पीड़ित प्रिंसिपल ने घरेलू हिंसा की शिकायत भिवाड़ी पुलिस को दी हुई है,धारुहेड़ा के गांव खरखड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में है प्रिंसिपल--आशियाना सोसायटी में रहने वाले पीडि़त पति अजीत यादव राजकीय खरखड़ा स्कूल में फिजिक्स का शिक्षक है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पत्नी सुमन अपने पति की जमकर पिटाई कर रही है। पीडि़त फुटेज में हाथ भी जोड़ रहा है। खास बात यह है पत्नी अपने बेटे के सामने ही पति को पीटती है। कई फुटेज में दंपती के अलावा उनका बेटा डरा-सहमा नजर आ रहा है। पीडि़त शिक्षक ने घरेलू हिंसा की शिकायत भिवाड़ी पुलिस को दी हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रिंसिपल ने घरेलू हिंसा की शिकायत दी थी। इस में पत्नी को बयान के लिए बुलाया गया था, लेकिन अभी तक नहीं आई है। यहां गौरतलब है कि अजित और सुमन की कॉलेज टाइम से दोस्ती थी और 9 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। हालांकि पत्नी के मारपीट करने का कोई कारण अभी सामने नहीं आया है। अजित ने लगातार मारपीट की शिकायत पुलिस को दी। दूसरा परिवाद न्यायालय में दिया गया। अभी पत्नी के बयान नहीं हुए हैं। बयानों के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी,हाईकोर्ट ने पीडि़त पति को सुरक्षा देने का आदेश दिया ।