गुरुग्राम में पितृ पक्ष की अमावस्या पर विप्र फाउंडेशन ने की प्रार्थना...

पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गंवाने वाले व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए शीतला माता के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनमें उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।

गुरुग्राम में पितृ पक्ष की अमावस्या पर विप्र फाउंडेशन ने की प्रार्थना...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || वैश्विक महामारी कोरोना का रूप अब विकराल होता जा रहा है। आए दिन देश में कोरोना वायरस के हजारों की तादाद में मामले दर्ज हो रहे है तो वही रोज़ाना हजारों की संख्या में लोग इसके कोप का भाजन बन रहे है और अपनी जान गवां रहे हैं।

कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष की अमावस्या पर 21 ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए एक आयोजन किया गया।

हरियाणा समेत पूरे देश में ऐसे लोगों की आत्मा की शांति के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुग्राम में भी शीतला माता के प्रांगण में इसका आयोजन किया गया और साथ ही लोगो से ये अपील की गई कि सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले तथा मास्क का प्रयोग करें