USA Texas School Firing : 21 बे क़सूरों का क़त्ल कई घायल

USA Texas School Firing 21 Innocents Killed Many Injured

USA Texas School Firing : 21 बे क़सूरों का क़त्ल कई घायल

Delhi(Neeshu Sharma):अमेरिका के टेक्सास में स्तिथ एक स्कूल में 18 साल के हमलावर ने स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग कर दी।फायरिंग में 19 मासूम बच्चों और 2 शिक्षकों की मौत हो गई।पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 18 वर्षीया हमलावर भी मारा गया ।साल्वाडोर रामोस नामक यह लड़का अपनी 66 वर्षीय दादी को गोली मार बुलेट प्रूफ जैकेट पहन और राइफल लेकर घटनास्थल से फरार हो गया । जिसके बाद हमलावर की गाड़ी रोब एलिमेंट्री स्कूल के बाहर क्रैश हुई और हमलावर स्कूल में दाखिल हुआ । पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे जिसके बाद रामोस ने स्कूल में घुस मासूमों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमे में 19 मासूम छात्रों और 2 शिक्षको की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में हमलावर भी मारा गया ।

साथ ही आपको बता दे की कार्यवाही में 2 पुलिस कर्मी भी घायल हुए । इस घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शोक जताया ।हमले के खिलाफ अमेरिका में चार दिन का राष्ट्रीय शोक का भी  एलान किया गया है ।