आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

बाढ़ ग्रस्त इलाके में जहां कॉलोनी पूरी तरह से जलमग्न हो गई है वहीं अब गुरुद्वारा छठी पातशाही व अन्य सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री पीने का पानी, दवा पहुंचाने का काम भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. पीड़ति लोग रो रहा है 

कुरूक्षेत्र || आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग बनाने वीरवार को थानेसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। अनुराग ढांडा ने कहा कि यह समय लोगों को बचाने का और राहत देने का है। इसमें कोई राजनीति भी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं। और पीड़ित लोगों को खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। अनुराग ढांडा ने कहा कि सभी जगह से शिकायत मिल रही है कि प्रशासन उनके पास नहीं पहुंच रहा है। लगातार थानेसर के रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी बढ़ता जा रहा है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। अनुराग ढांडा ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर सरकार में बैठे लोग लोगों के पीड़ित लोगों के पास पहुंचे और लोगों को सहायता मोहिया करवाएं और जिन जगहों पर जहां बाढ़ का पानी अधिक है वहां पर लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर पर बाढ़ पीड़ित लोगों के पास पहुंच रहे हैं और सहायता मुहैया करवा रहै हैं। और लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। अनुराग ढांडा ने कहा कि सरकार ने बरसाती सीजन से पहले कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं की है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। अगर समय रहते सरकार सभी प्रबंध करते तो आज यह बाढ़ जैसे हालात नहीं पैदा होते।