नशे के खिलाफ रोहतक पुलिस का बड़ा अभियान

डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को नशे का अवैध व्यापार करने वाले के खिलाफ अलग-2 माध्यम से लगातार सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस द्वारा सभी सूचनाओं को एकत्रित कर उनपर कार्य किया गया तथा नशे के अवैध व्यापार करने वाले के खिलाफ और सूचनाएं एकत्रित की गई। पुलिस को प्राप्त सूचनाओं व इनपुट के आधार पर ही सर्च अभियान चलाने का प्लान तैयार किया गया।

रोहतक || नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा पुलिस ने कमर कस ली है। आज एक बड़े सर्च ऑपरेशन में रोहतक पुलिस की 29 टीमों के 350 जवानों ने लगभग 34 लाख रुपए कैश लाखों रुपए की कीमत का नशा बरामद किया है। यहीं नहीं 6 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार को किसी कीमत पर नहीं फलने फूलने दिया जाएगा और वह चेतावनी देते हैं कि इस काम में सम्मिलित लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को नशे का अवैध व्यापार करने वाले के खिलाफ अलग-2 माध्यम से लगातार सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस द्वारा सभी सूचनाओं को एकत्रित कर उनपर कार्य किया गया तथा नशे के अवैध व्यापार करने वाले के खिलाफ और सूचनाएं एकत्रित की गई। पुलिस को प्राप्त सूचनाओं व इनपुट के आधार पर ही सर्च अभियान चलाने का प्लान तैयार किया गया। जिसके तहत रविवार को सुबह करीब 5 बजे से पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही शुरू की गई। छापेमारी में जिला पुलिस के 5 राजपत्रित अधिकारी शामिल रहे है। छापेमारी के लिए 29 लोगों की पहचान की गई जो मादक पदार्थों के अवैध धंधे में शामिल रहे है। अभियान के तहत 29 टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक राजपत्रित अधिकारी के अंतर्गत करीब 6 टीमों ने कार्य किया है। छापेमारी में 350 से ज्यादा जवान शामिल रहे है। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही सफल रही है जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों, रूपये व अन्य सामान की बरामदगी की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मादक पदार्थों का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।