सीआईए का अधिकारी बता कर सट्टेबाज़ों से की सालों से वसूली

कैथल में दो आरोपियों द्वारा खुद को सीआईए पुलिसकर्मी बताकर सट्टे का धंधा करने वाले लोगों से मंथली वसूलने का मामला सामने आया है.. शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि पिछले 8 सालों से यह दोनों व्यक्ति अपने आप को कैथल की सीआईए टीम का कर्मचारी बताकर अवैध मंथली वसूलते आ रहे थे |

सीआईए का अधिकारी बता कर सट्टेबाज़ों से की सालों से वसूली
Kaithal (Vipin Sharma Bhardwaj) || कैथल में दो आरोपियों द्वारा खुद को सीआईए पुलिसकर्मी बताकर सट्टे का धंधा करने वाले लोगों से मंथली वसूलने का मामला सामने आया है.. शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि पिछले 8 सालों से यह दोनों व्यक्ति अपने आप को कैथल की सीआईए टीम का कर्मचारी बताकर अवैध मंथली वसूलते आ रहे थे और शुरू में इनके साथ कुछ असली पुलिस वाले भी आते थे जिनमे से एक राजेश नाम के पुलिस कर्मचारी को पहचानते भी हैं , शुरू में उगाही करने वही आता था फिर उसके बाद उन्होंने कहा कि आगे से आप पैसे इनको दे देना , इस तरह से यह खेल पिछले 8 सालों से चलता आ रहा था |

इस बारे में शिकायतकर्ता का कहना है की उसने इस बार सीआईए के इंचार्जों से भी बात की तो उन्होंने आरोपियों को पहचानने से मना कर दिया था उसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत कैथल के एसपी को की |और जैसे ही कल फिर दोनों आरोपी शिकायतकर्ता से पैसे लेने आए तो उन्होंने इसकी सूचना एसपी को दी और एसपी ने उसी समय अपने कर्मचारी भेज कर उन पर कार्रवाई करवाने के आदेश दिए थे, परंतु कैथल की सिटी पुलिस ने शिकायतकर्ता के कहे अनुसार आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जिस बीच पुलिस ने केवल लड़ाई झगड़ा होने की हल्की सी धारा लगाकर पूरे मामले को ही दबा दिया |

बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जब पिछले 8 सालों से पुलिस के नाम पर अवैध वसूली चल रही है तो फिर पुलिस की तमाम वो एजेंसियां कहां सोई हुई है जो उनको कानों कान इलम तक नहीं हुआ और उससे भी बड़ी बात यह है कि मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद भी पुलिस कर्मचारियों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न होना भी अपने आप में पुलिस को कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करता है | बताया यह भी जा रहा है कि मामले की अगर गहनता से जांच की जाए तो कई पुलिस कर्मचारियों के वह आरोपियों के नाम सामने आने की संभावना है परंतु यह देखने वाली बात है कि कैथल के एसपी इस मामले पर क्या कुछ कड़ा कदम उठाते हैं