जम्मू जाने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक हो सकती है परेशानी।

जम्मू जाने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक  हो सकती है परेशानी।

Delhi ( Rakesh Kumar ) || जम्मू जाने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि लगभग 22 रेलगाड़ियां 13 सितंबर तक कैंसिल रहेगी ! दरअसल फिरोजपुर मंडल के अधीन बड़ी ब्राह्मणां स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल स्थापित किया जाएगा। यह कार्य पठानकोट-जम्मूतवी रेलवे ट्रैक पर आने वाले तीन अलग-अलग सेक्शन पर होगा। एक सेक्शन पर कार्य 21 अगस्त से आरंभ हो गया है जोकि 6 सितंबर तक चलेगा। वहीं दूसरे पर 7 से 9 सितंबर तक और तीसरे पर 10 से 13 सितंबर तक कार्य चलेगा। इस कारण छावनी जंक्शन से निकलने वाली 11पेअर लगभग 22 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

वीओ--इस कारण 22 ट्रेनों को रद, 10 ट्रेनों को बीच रास्ते रद, 10 को बीच रास्ते संचालित और 8 ट्रेनों को बीच रास्ते रोककर देरी से चलाया जाएगा। इन ट्रेन्स में ट्रेन नंबर 14610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस 6 से 13 सितंबर तक रद रहेगी। इसी प्रकार 14609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 7 से 14 सितंबर तक रद, 14034 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली 7 से 13 सितंबर तक रद, 14033 दिल्ली-कटरा 6 से 12 सितंबर तक रद, 22941 इंदौर-उधमपुर 5 सितंबर, 12469 कानपुर-जम्मूतवी 7 और 9 सितंबर, 12470 जम्मूतवी-कानपुर, 6 व 8 सितंबर,14503 कालका-कटरा 6 और 9 सितंबर, 14504 कटरा-कालका 7 और 10 सितंबर, 20985 कोटा-उधमपुर 7 सितंबर, 20986 उधमपुर-कोटा 8 सितंबर, 12492 जम्मूतवी-बरौनी 9 सितंबर, 12491 बरौनी-जम्मूतवी 11 सितंबर,04141 प्रयागराज-उधमपुर 9 और 12 सितंबर, 04142 उधमपुर-प्रयागराज 10 और 13 सितंबर, 19803 कोटा-कटरा 10 सितंबर, 19804 कटरा-कोटा 11 सितंबर, 12919 डा.आंबेडकर नगर-कटरा 10,11 व 12 सितंबर, 12920 कटरा-डा.आंबेडकर नगर 12, 13 व 14 सितंबर, 14606 जम्मूतवी-यशवंतपुर 11 सितंबर, 14605 यशवंतपुर-जम्मूतवी 12 सितंबर, 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम 11 सितंबर, 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी 13 सितंबर, 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी 12 सितंबर व ट्रेन नंबर 15098 जम्मूतवी-भागलपुर 13 सितंबर को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 19223 अहमदाबाद-जम्मूतवी 6 से 12 सितंबर तक पठानकोट स्टेशन तक ही चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 19225 जोधपुर-जम्मूतवी 6 से 12 सितंबर तक पठानकोट, 12237 वाराणसी-जम्मूतवी 6 से 12 सितंबर पठानकोट तक, 12355 पटना-जम्मूतवी 6 और 10 सितंबर लुधियाना तक, 22431 प्रयागराज-उधमपुर 6 और 10 सितंबर अंबाला, 20847 दुर्ग-उधमपुर 7 सितंबर लुधियाना, 18309 संभलपुर-जम्मूतवी 10 सितंबर अमृतसर, 18101 टाटा-जम्मूतवी 11 सितंबर अमृतसर, 19107 भावनगर-उधमपुर 11 सितंबर जालंधर, 19415 अहमदाबाद-कटरा 11 सितंबर फिरोजपुर तक चलेंगी। ट्रेन नंबर 19224 को 7 से 13 सितंबर तक पठानकोट से चलाया जाएगा। इसी प्रकार 19226 व 12238 को 7 से 13 सितंबर तक पठानकोट से, 12356 को 7 और 11 सितंबर को लुधियाना से, 22432 को 7 और 12 सितंबर को अंबाला से, 20848 को 8 सितंबर लुधियाना से, 18102 को 12 सितंबर अमृतसर से,18310 को 13 सितंबर अमृतसर से, 19108 को 12 सितंबर जालंधर से व ट्रेन नंबर 19416 कटरा-अहमदाबाद 13 सितंबर को फिरोजपुर से चलेगी। ट्रेन नंबर 12920 कटरा-डा.आंबेडकर नगर 31 अगस्त को 45 मिनट की देरी से और 7 से 9 सितंबर तक 85 मिनट की देरी से चलेगी। 7 व 8 सितंबर को चलने वाली 12472 को 60 मिनट की देरी से, 8 सितंबर को चलने वाली को 60 मिनट की देरी से, 6 सितंबर को चलने वाली 12549 को 110 मिनट की देरी से, 6 सितंबर 22705 को 110 मिनट की देरी से, 12 सितंबर 22439 को 45 मिनट की देरी से, 11 सितंबर 12471 को 60 मिनट की देरी, 10 सितंबर 12331 को 60 मिनट, 12 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 12476 को 120 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।

अधिक जानकारी देते हुए अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुप्रिडेंट हंसराज ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के अधीन बड़ी ब्राह्मणां स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल स्थापित किया जाएगा। यह कार्य पठानकोट-जम्मूतवी रेलवे ट्रैक पर आने वाले तीन अलग-अलग सेक्शन पर होगा। एक सेक्शन पर कार्य 21 अगस्त से आरंभ हो गया है जोकि 6 सितंबर तक चलेगा। वहीं दूसरे पर 7 से 9 सितंबर तक और तीसरे पर 10 से 13 सितंबर तक कार्य चलेगा। इस कारण छावनी जंक्शन से निकलने वाली 11पेअर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन करवाई हुई है उनको नियम अनुसार रिफंड दे दिया जाएगा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बार-बार इन ट्रेनों की कैंसिलेशन की अनाउंसमेंट की जा रही है