पुंडरी : CM फ्लाइंग टीम द्वारा मिठाई की दुकानों पर रेड, स्वास्थ्य विभाग वह फूड सप्लाई आदि विभाग भी थे शामिल

पुंडरी में आज मुख्यमंत्री उड़न दस्ते द्वारा मिठाई की दुकानों पर रेड की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग वह फूड सप्लाई आदि विभागों ने भाग लिया जहां मिठाई की तीन दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग की गई |

पुंडरी : CM फ्लाइंग टीम द्वारा मिठाई की दुकानों पर रेड, स्वास्थ्य विभाग वह फूड सप्लाई आदि विभाग भी थे शामिल

|| Pundri, Haryana || Aditya Kumar || पुंडरी में आज मुख्यमंत्री उड़न दस्ते द्वारा मिठाई की दुकानों पर रेड की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग वह फूड सप्लाई आदि विभागों ने भाग लिया.  जहां मिठाई की तीन दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग की गई वही घरेलू सिलेंडरों की छापेमारी भी की गई. फूड एवं सेफ्टी निरीक्षक राजीव कुमार ने पत्रकारो को बताया कि देव स्वीट्स, एवन स्वीट्स और खाटू श्याम स्वीट्स को बैगर लाईसेंस काम करने का नोटिस भी दे दिया गया और अगर वह दो दिन तक इस नोटिस का जायज जवाब नही देते.

इन तीनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाए गी.  जिसमें देव स्वीट्स एवन स्वीट्स व श्याम स्वीट्स कि तीन दुकानों पर चार मिठाइयों के 5 सैंपल लिए गए जो की जांच के लिए भेज दिए गए हैं. वही फूड सप्लाई विभाग द्वारा इन्ही तीनो दुकानो से घरेलू प्रयोग मे लाए जाने वाले 14 सिलेंडर भी जप्त किए गए. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.