अनुराग ढांडा ने काकड़ोली में शहीद कर्ण सिंह को दी श्रद्धांजलि

अनुराग ढांडा ने बुधवार को गांव काकड़ोली हट्‌ठी में शहीद कर्ण सिंह के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी। बाद में गांव उमरवास में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों बारे अवगत करवाया। मीडिया से बात करते हुए ढांडा ने भाजपा-जजपा गठबंधन पर आरोप लगाए और कहा कि सीएम जनसंवाद के नाम से हरियाणा सरकार जनस्वाद ले रहे हैं। हरियाणा सरकार ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में कभी जनहित में काम नहीं किया और अब चुनाव के समय जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।

चरखी दादरी || आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के किसी भी वर्दीधारी की ड्यूटी के दौरान निधन होने पर उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। आप की जिन राज्यों में सरकार है उसी तर्ज पर हरियाणा सरकार को भी शहीद परिवारों को एक करोड़ सम्मान राशि देने की पॉलिसी बनानी चाहिए। ताकि सही मायनों में शहीद परिवारों का गुजर-बसर हो सके। उन्होंने एसवाईल मुद्दे पर स्पष्ट किया कि जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच पानी की लड़ाई है उसका समाधान स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगुवाई कर करना चाहिए। इस मुद्दे पर आप के दिल्ली-पंजाब के सीएम भी समाधान को लेकर तैयार हैं।

अनुराग ढांडा ने बुधवार को गांव काकड़ोली हट्‌ठी में शहीद कर्ण सिंह के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को सांत्वना दी। बाद में गांव उमरवास में ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों बारे अवगत करवाया। मीडिया से बात करते हुए ढांडा ने भाजपा-जजपा गठबंधन पर आरोप लगाए और कहा कि सीएम जनसंवाद के नाम से हरियाणा सरकार जनस्वाद ले रहे हैं। हरियाणा सरकार ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में कभी जनहित में काम नहीं किया और अब चुनाव के समय जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा सरकार चाहे किसी पीएम, केंद्रीय नेता को बुलाए, आमजन की नाराजगी सामने आएगी और आगामी चुनावों में वोट की चोट पर आइना दिखाने का काम करेगी। वहीं अनुराग ढांडा ने कहा कि पहले हरियाणा, पंजाब व केंद्र में भाजपा की सरकार रही उस समय एसवाईएल का पानी क्यों नहीं लाए। भाजपा-जजपा गठबंधन सिर्फ एसवाईएल को राजनीतिक मुद्दा रखते हुए स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। हरियाणा सरकार समाधान नहीं करवाना चाहती। पीएम मोदी ने भी 2019 में पाकिस्तान का पानी लाने की बात की थी, आज कहां गया वो पानी इस बारे जनता उनसे जवाब भी मांगेगी। पीएम मोदी के दशहरा पर्व पर क्षेत्रवाद व जातिवाद के बयान पर अनुराग ढांडा ने कहा कि सबसे ज्यादा क्षेत्रवाद व जातिवाद को भाजपा ने बढ़ावा दिया है। आने वाले समय में हरियाणा की जनता केजरीवाल की नीतियों को देखते हुए आप की सरकार बनाएगी और यह हरियाणा में चमत्कार से कम नहीं होगा।