अंबाला-सड़क पर मिला संदिग्ध मांस!

अंबाला || गांव मंडोर के पास जड़ोत रोड पर बिछाई गई  तिरपाल में संदिग्ध मांस मिला, अँधेरे में तिरपाल में रखे एक टन मांस मिलने पर गौरक्षा दल ने जताई शरारती तत्वों पर आशंका,  गौरक्षा दल सदस्यों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, गौरक्षा दल ने गौमांस की शंका जाहिर करते लैब में टेस्ट की मांग की|

अंबाला || गांव मंडोर के पास जड़ोत रोड पर बिछाई गई  तिरपाल में संदिग्ध मांस मिला, अँधेरे में तिरपाल में रखे एक टन मांस मिलने पर गौरक्षा दल ने जताई शरारती तत्वों पर आशंका,  गौरक्षा दल सदस्यों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, गौरक्षा दल ने गौमांस की शंका जाहिर करते लैब में टेस्ट की मांग की|

अंबाला शहर में एक बार फिर शरारती तत्वों द्वारा मंडोर के पास जड़ौत रोड पर तिरपाल में ढका लगभग एक टन संदिग्ध मांस सड़क पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए! देर रात सूचना मिलने पर गौरक्षा दल के सदस्य देवी लाल और पुलिस डायल सेवा 112 में तैनात पुलिस बल मौके पर पहुंचा और उन्होंने सड़क के किनारे बिछी तिरपाल में ढका कुछ संदिग्ध दिखाई दिया! पुलिस द्वारा तिरपाल हटाने पर उसमें करीबन एक टन के करीब कटा हुआ मांस दिखाई दिया! मौके पर गौरक्षा दल के सदस्य देवी लाल ने बताया कि यह काम किसी शरारती तत्वों का है, क्योंकि पहले भी अंबाला शहर के सुनसान इलाकों में इस तरह का संदिग्ध मांस पाया जा चुका हैं! देवीलाल का आरोप है कि जिस प्रकार से सुनसान सड़क पर यह मांस मिला है और इसको बर्फ और दवाई लगाकर सुरक्षित रखा गया है! उन्होंने आशंका जहर की कि यह गौमांस हो सकता है जिसका लैब में टेस्ट करवाया जाना चाहिए! देवीलाल ने जिला प्रशासन से इस प्रकार के शरारती तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग भी की है!

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस सेवा डायल 112 के कर्मचारी भी गॉव मंडोर के पास जड़ौत रोड मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने सड़क किनारे एक तिरपाल में ढका हुआ मांस बरामद किया ! फिलहाल पुलिस का कहना है कि यह मांस कौन सा वाहन फेक गया है? ये किसका मांस है इसे लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा! उसके बाद ही पता चल पाएगा कि यह मांस किसका है? पुलिस मौके से तिरपाल में ढका संदिग्ध मांस उठाकर ले गई!