अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने इसके बचाव के लिए भी उपाय ढूंढ लिया है

नए सिरिंज की मदद से नशा मुक्ति में भी मदद होगी| एक ही सिरिंज से फैलने वाली बीमारियों पर रोक लगेगी| अब गलत तरीके से कोई भी लोग सिरिंज का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा| अक्सर देखा जाता था कि लोग इंजेक्शन लगाने के लिए एक ही सिरिंज का इस्तेमाल बार-बार करते थे, जिसकी वजह से बीमारियां तेजी से फैलती थी|

अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने इसके बचाव के लिए भी उपाय ढूंढ लिया है

|| Ambala || Shagun Dhillo || अंबाला स्वास्थय विभाग अब इस्तेमाल करेगा नए तरीके की सिरिंज| अब स्वास्थ्य विभाग में एक सिरिंज से सिर्फ एक ही व्यक्ति को इंजेक्शन लग सकेगा|  इस सिरिंज की मदद से नशा मुक्ति में भी मदद होगी| एक ही सिरिंज से फैलने वाली बीमारियों पर रोक लगेगी|   

अब कोई भी गलत तरीके से लोग सिरिंज का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा| अक्सर देखा जाता था कि लोग इंजेक्शन लगाने के लिए एक ही सिरिंज का इस्तेमाल बार-बार करते थे| जिसकी वजह से बीमारियां तेजी से फैलती थी| लेकिन अब अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने इसके बचाव के लिए भी उपाय ढूंढ लिया है बता दे की अंबाला स्वास्थ्य विभाग अब जिले भर के अस्पतालों में नए तरीके की सिरिंज का प्रयोग करेगा। यह सिरिंज स्वास्थ्य विभाग को पीजीआई के माध्यम से मिली है। इस नए तरीके की ‌सिरिंज का प्रयोग अब एक ही बार हो सकेगा और उसके बाद उस सिरिंज की नीडल खुद डिस्पोज हो जाएगी और कोई भी उस सिरिंज का दोबारा प्रयोग नहीं कर सकेगा।

अंबाला में इस तरह की अभी साढ़े 11 लाख सिरिंज पहुंची है, जिसे जिले भर के सीएचसी और पीएचसी में पहुंचा दिया गया है। इस बारे में अंबाला स्वास्थय विभाग के सीएमओ कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिरिंज की निडल अपने आप ही डिस्पोज हो जाती है, इसी लिए जिस प्रकार पहले ड्रग एडिक्ट एक ही सिरिंज का कई लोग प्रयोग करते थे अब वे नही कर पाएंगे इससे नशा मुक्ति में भी मदद मिलेगी और कई बीमारियां फैलने से रुकेगी। यह सिरिंज पूरी तरह से सुरक्षित भी है।