फतेहाबाद के लिए राहत भरी खबर, कोरोना को हराकर घर लौटी युवती.......

फतेहाबाद के लिए राहत भरी खबर, कोरोना को हराकर घर लौटी युवती, जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रही है थी युवती, घर लौटने पर जांच के दौरान पाई गई थी कोरोना पॉजिटीव, स्वास्थ्य होकर लौटने पर युवती का किया शानदार स्वागत, फतेहाबाद में अब हैं 5 एक्टिव मरीज।

फतेहाबाद के लिए राहत भरी खबर, कोरोना को हराकर घर लौटी युवती.......

फतेहाबाद (सतीश खटक) || फतेहाबाद के लिए राहत भरी खबर, कोरोना को हराकर घर लौटी युवती, जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज, दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रही है थी युवती, घर लौटने पर जांच के दौरान पाई गई थी कोरोना पॉजिटीव, स्वास्थ्य होकर लौटने पर युवती का किया शानदार स्वागत, फतेहाबाद में अब हैं 5 एक्टिव मरीज।फतेहाबाद जिले की बुजुर्ग महिला द्वारा कोरोना को हराकर घर लौटने के बाद आज फिर एक राहत भरी खबर आ रही है। भट्टू निवासी कोरोना पॉजिटीव युवती ने भी कोरोना को मात दे दी है। 14 दिनों के बाद युवती भी स्वस्थ्य होकर घर लौट आई है। भट्टू की रहने वाली यह युवती दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी। पिछले दिनों उसके परिजन उसे वापिस फतेहाबाद लाए थे। फतेहाबाद लौटने पर जब उसके जांच की गई तो जांच रिपोर्ट में युवती कोरोना पॉजिटीव पाई गई थी। जिसके बाद उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए एडमिट किया गया था। करीब 15 दिन तक इलाज के बाद जब उसकी दोबारा जांच की गई थी तो रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। लगातार दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन से उसे डिस्चार्ज कर दिया है। घर लौटने पर युवती का भट्टू में शानदार स्वागत किया गया। लोगों ने ढोल नगाड़े बजाए तो परिवार वालों ने फूल बसाकर और तिलक कर उसे घर लाया गया। वहीं कॉलोनीवासियों ने भी अपने घरों में खड़े होकर थाली बजाकर युवती का स्वागत किया। फिलहाल फतेहाबाद जिले के 5 लोग अभी कोरोना पॉजिटिव हैं जिनका अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।