एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्किट में आए ग्राहकों की स्वास्थ्य विभाग ने की स्क्रीनिंग...

अंबाला शहर स्थित एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्किट में कई राज्यों से लोग कपड़ा खरीदने आते है। जिसे देखते हुए आज स्वास्थ्य विभाग ने हर दुकान में पहुंच व्यापारियों , ग्राहकों व दूकान पर काम करने वालो की स्क्रीनिंग की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने लोगो को सही मास्क पहनने के प्रति जागरूक भी किया।

एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्किट में आए ग्राहकों की स्वास्थ्य विभाग ने की स्क्रीनिंग...

अम्बाला ( अंकुर कपूर) || अंबाला शहर में एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्किट है यहाँ कई राज्यों से लोग कपड़ा खरीदने आते हैं और रविवार को खास तौर पर यहाँ भीड़ रहती है।  ऐसे में कोरोना काल के दौरान कोई चूक न हो जाये जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आज होलसेल कपड़ा मार्किट में प्रत्येक दुकान में पहुंच स्क्रीनिंग की और लोगो को मास्क के प्रति लोगो को जागरूक किया। दुकानदार स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से काफी खुश दिखाई दिए उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद भी किया। अंबाला शहर की होलसेल कपड़ा मार्किट में ज्यादातर लोग हिमाचल , पंजाब और हरियाणा के अलग अलग हिस्सों से यहाँ पहुंचते हैं। रविवार को खासतौर पर इस मार्किट में भीड़ रहती है। आज स्वास्थ्य विभाग का काम देख मार्किट में आने वाले ग्राहक भी संतुष्ट दिखाई दिए और उन्होंने कहा इससे उनके मन का डर  निकल रहा है ऐसी व्यवस्था हर बाजार में होनी चाहिए। कपड़ा मार्किट में 3 डाक्टर और 5 टीमों ने हर दुकान पर पहुंच 2500 से ज्यादा लोगो की स्क्रीनिंग की जिसमे कोई भी संदिग्ध नहीं मिला। इस दौरान डॉक्टर्स की टीम ने सही तरिके से मास्क न पहनने वालो को जागरूक भी किया।