गुरुग्राम-शिकायत कर्ता का शातिराना दिमाग, अपनी ही ऑडी गाड़ी लूट की बनाई योजना...

साइबर सिटी गुरुग्राम में एक रहीस जादे ने ज्यादा पैसे कमाने की लालच में आकर अपनी ही ऑडी गाडी लूट की योजना बना डाली और खुद शिकायतकर्ता बनकर पुलिस के दरवाजे पर जा पंहुचा ,लेकिन इसको ये नहीं पता था की पुलिस तो पुलिस होती ये वह तो कब्र से लाश निकलवाकर उनका पंचनामा शुरू कर देती है। ठीक ऐसे ही हुआ पुलिस ने 15 दिनों के अंदर ही दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।

गुरुग्राम-शिकायत कर्ता का शातिराना दिमाग, अपनी ही ऑडी गाड़ी लूट की बनाई योजना...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरुग्राम का सबसे पॉश इलाके सेक्टर 56 में रहने वाले हरपाल सिंह जो पेशे से विजनसमैन है, लेकिन पैसे की लालच में इसने इंश्योरेंश कंपनी और पुलिस को गुमराह कर लाखो रूपये बटोरने का प्लान बना डाला । 5 जून को हरपाल सिंह ने गुरुग्राम पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया की उसने अपनी ऑडी गाडी को बेचने के लिए ओएलएक्स में  एड दिया था, जिसके बाद उसके संपर्क में दो लोग आये और उन्होंने गाडी गाडी चेक करने के लिए कहा ,जब मैंने उनको गाडी दिखाई तो उन्होंने मुझे धक्का देकर मेरी गाडी लेकर फरार हो गए। हरपाल सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्जा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस गाडी और लूटेरे की तलाश में थी | इसी बीच शिकायतकर्ता ने इंश्योरेंश के पैसे लेने के लिए अपने सभी दाव पेच लगा दिए ,लेकिन इसे क्या पता था की पुलिस किसी भी वक्त इसके मंसूबो पर पानी फेर देगी |  ठीक ऐसे ही हुआ पुलिस ने अपने सभी सोर्स लगा दिया अंत में मेरठ से गाडी पकड़ी गई। पुलिसिया जांच में पता चला की आरोपी हरपाल गाडी को बेचने के लिए यहाँ ले कर आया था और इसे छुपा कर रखा हुआ था। हरपाल सिंह की दोहरी प्लानिंग से पुलिस भी परेशान थी, क्योकि हरपाल सिंह गाडी को बेचकर पैसा कमाने की फ़िराक में था ,तो वही इस गाडी की लूट दिखाकर इंश्योरेंश कंपनी से भी पैसे लेने की फ़िराक में था ,लेकिन पुलिस ने इसके सरे करे कराए पर पानी फेर दिया। पुलिस ने गाडी तो  बरामद कर ही ली वही साथ आरोपी हरपाल और इसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया । वही पुलिस का कहना है की इस पुरे प्रकरण में कई लोग शामिल थे जिन्हे गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है