साइबर सिटी में फटा कोरोना संक्रमितों का बम्ब, 24 घंटे में 61 संक्रमित मामले....

तो क्या लॉक डाउन 4.0 साइबर सिटी पर भारी पड़ने लगा है ,ऐसा हम नही बल्कि जिला स्वास्थ्य विभाग के बीते 12 दिन के आकड़े कह रहे है ....जी हां बीती 18 मई से आज तक का आंकड़ा 382 तक जा पहुंचा है । लॉक डाउन 4.0 में दी जाने वाली छूट या यूं कहें आज़ादी कहि न कही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देती जरूर नज़र आ रही है

साइबर सिटी में फटा कोरोना संक्रमितों का बम्ब, 24 घंटे में 61 संक्रमित मामले....

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || तो क्या लॉक डाउन 4.0 साइबर सिटी पर भारी पड़ने लगा है ,ऐसा हम नही बल्कि जिला स्वास्थ्य विभाग के बीते 12 दिन के आकड़े कह रहे है | जी हां बीती 18 मई से आज तक का आंकड़ा 382 तक जा पहुंचा है । लॉक डाउन 4.0 में दी जाने वाली छूट या यूं कहें आज़ादी कहि न कही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देती जरूर नज़र आ रही है | साइबर सिटी में आज यानी 24 घंटे में 61 नए संक्रमित मामले सामने आए है ।यानी बीते 12 दिन के भयावह आकड़ो के बाद साइबर सिटी रेड जोन के मुहाने पर फिर से आ खड़ा हुआ है ऐसे में जिला प्रशासन या फिर प्रदेश सरकार कैसे दिनप्रतिदिन बढ़ने वाली चुनौतियों से निपटेगी यह जरूर देखने वाली बात होगी।