पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से किशोर बेटे की मौत...

पुलिस वाले के बेटे को घर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर लगी गोली, हॉस्पिटल ले जाते हुए रास्ते में हुई मौत |

पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से किशोर बेटे की मौत...

कैथल (विपिन शर्मा) || कैथल से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें कैथल पुलिस लाइन  क्वार्टरों में रह रहे पुलिस कर्मचारी जसवंत सिंह के 14 वर्षीय बेटे ने घर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगने पर उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई. गोली लगने के बाद जब उसको हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया |

मौके पर पहुंचे डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि जैसे ही घटना पुलिस को मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे उस लड़के को गोली लगी हुई थी उसके माता-पिता किसी काम से अंबाला गए हुए थे और उसके पिता जसमत कैथल पुलिस में तैनात है यह 10वीं में पढ़ने वाला एक 14 वर्षीय किशोर है।

डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि इन्होंने खुद को गोली मारी है या बाई चांस इसको गोली लगी है लेकिन जिस समय को गोली लगी है घर पर अकेला ही था जो भी जांच में सामने आएगा उस आधार पर ही कुछ कहना संभव है शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के नागरिक हॉस्पिटल में लाया गया है और जांच जारी है |