ग्रामीण खेल व खेल प्रतिभाओं ने दो दिवसीय प्रतियोगिता में दिखाई अपनी प्रतिभा

इस खेल प्रतियोगिता में भिवानी जिला के सात खंडों के 450 के लगभग 11 आयु वर्ग तक के बच्चें भाग ले रहे हैं। जिनमें कुश्ती, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, योगासन, चैस, कैरम, एथलेटिक्स खेलों के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता, समूह गान, एकल गान, एकल नृत्यु, हरियाणवी नाटक, हरियाणवी गीत, भंगड़ा, सोलो डांस सहित विभिन्न विधाओं का आयोजन करवाया जा रहा है।

भिवानी || ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से भिवानी के भीम स्टेडियम में जिला के सात खंडों के 450 के लगभग खिलाडिय़ों ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर कुरूक्षेत्र में अगले माह होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया। भिवानी के जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर व खेल अतिरिक्त जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पुनिया ने बताया कि 6 व 7 अक्तूबर को आयोजित हो रही इस खेल प्रतियोगिता में भिवानी जिला के सात खंडों के 450 के लगभग 11 आयु वर्ग तक के बच्चें भाग ले रहे हैं। जिनमें कुश्ती, कबड्डी, रस्सा-कस्सी, योगासन, चैस, कैरम, एथलेटिक्स खेलों के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता, समूह गान, एकल गान, एकल नृत्यु, हरियाणवी नाटक, हरियाणवी गीत, भंगड़ा, सोलो डांस सहित विभिन्न विधाओं का आयोजन करवाया जा रहा है। खिलाडिय़ों को इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए खेल व स्वास्थय विभाग भी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। जिला भर से 50 से अधिक प्रशिक्षकों की भी ड्यूटियां लगाई गई हैं। प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी नेहा व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली नेहा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्हे भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए चयन होने का अवसर मिला है। उन्होंने बेहतर तरीके से अपनी खेल व नृत्य प्रतिभाओं का प्रदर्शन भिवानी के भीम स्टेडियम में किया है। उन्हे उम्मीद है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उन्हे भाग लेने का अवसर मिलेगा।