गुरुग्राम में गांजे की बड़ी खेप बरामद...

क्राइम ब्रांच ने रेड के दौरान गांजा की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्ज़ा से 59 किलो गांजा बरामद किया है | दरअसल क्राइम यूनिट सेक्टर 31 के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि आंध्रप्रदेश से तीन युवक वैगनआर गाड़ी में गांजे की तस्करी को अंजाम देने वाले है |

गुरुग्राम में गांजे की बड़ी खेप बरामद...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || क्राइम ब्रांच ने रेड के दौरान गांजा की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्ज़ा से 59 किलो गांजा बरामद किया है | दरअसल क्राइम यूनिट सेक्टर 31 के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि आंध्रप्रदेश से तीन युवक वैगनआर गाड़ी में गांजे की तस्करी को अंजाम देने वाले है | जिस सूचना पर पुलिस ने सेक्टर 10 थाना क्षेत्र में ट्रैप लगाया और इनको गिरफ्तार पर गांजे को बरामद किया गया | आपको बता दें कि 1 जनवरी से अभी तक पुलिस ने 425 किलो गांजा जो कि तस्करी कर गुरग्राम में लाया जा रहा था को बरामद कर दर्जनों तस्करों को नशे के काले कारोबारियों को बेनकाब किया है |

तस्वीरों में दिख रही यह वही गाड़ी है जिसमे पुलिस गिरफ्त में खड़े यह शातिर नशे के कारोबारी किस तरह योजनाबध्द तरीको से गाड़ी की खिड़कियों में छुपा कर यह 60 किलो गांजा तस्करी करने के काले कारोबार को अंजाम दे रहे थे(कृपया गाड़ी से गांजा निकालने वालो के चेहरों को ब्लर किया जाए क्योंकि यही लोग मुखबिर खास या गवाह है ऐसे में इनके चेहरे न दिखाने की अपील पुलिस के द्वारा की गई है)वही पुलिस की माने तो हरेंद्र दिल्ली नजफगढ़ का तो भूपेश बहादुरगढ़ का रहने वाला है और यह तीनों काफी समय से नशे के काले कारोबार से जुड़े थे और इसी तरह से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 15 हज़ार रुपये किलो के हिसाब से इसे बेचते और तस्करी की वारदात को अंजाम देते आ रहे थे |

वही एसीपी क्राइम की माने तो पुलिस इन तीनो के नशे के नेक्सेस को तोड़ने की दिशा में भी कार्यवाही करने में लगी है कि आंध्रप्रदेश से कहा से और किससे यह गांजे की यह खेप लेकर आये थे और गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर में कहा कहा और किस किसको यह खेप सप्लाई की जानी थी।