गुरुग्राम पुलिस इंस्पेक्टर ने दर्ज करवाया फिरौती मांगे जान का मामला दर्ज...

"श्रीमान में इंस्पेक्टर दलबीर हु और मुझे रितु (नाम न चलाये) नाम की युवती व इसके दो अन्य साथी बीते काफी समय से एक करोड़ की फिरौती के लिए ब्लैकमेल करते आ रहे है....कृपया इनके खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीश की जाए"...ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के सदर थाने में पूर्व में रहे थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने दर्ज करवाया है |

गुरुग्राम पुलिस इंस्पेक्टर ने दर्ज करवाया फिरौती मांगे जान का मामला दर्ज...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || "श्रीमान में इंस्पेक्टर दलबीर हु और मुझे रितु (नाम न चलाये) नाम की युवती व इसके दो अन्य साथी बीते काफी समय से एक करोड़ की फिरौती के लिए ब्लैकमेल करते आ रहे है | कृपया इनके खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीश की जाए" | ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम के सदर थाने में पूर्व में रहे थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने दर्ज करवाया है | की कैसे उसकी जान पहचान की युवती ने उसके खिलाफ ही रच डाला दुष्कर्म और ब्लैक मेलिंग का चक्रवह्यू | पुलिस सूत्रों की माने तो इंस्पेक्टर दलबीर ने अपनी शिकायत के साथ पुलिस को कुछ ऐसे सुबूत भी युवती और इसके साथियो के खिलाफ सौंपे है | जिनकी पड़ताल में पुलिस तफ़्तीश में जुटी है |

वही इस मामले में काबिलेगौर बात यह भी है कि इंस्पेक्टर दलबीर बीते साल भर पहले सदर थाने में तैनात थे | इंस्पेक्टर दलबीर द्वारा दी गयी शिकायत में दर्ज किया गया है कि कैसे उनकी मुलाकात रितु नाम का युवती से हुई थी(रितु ,ने दलबीर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है एक साल पहले जींद में और दुष्कर्म मामले में रितु पीड़िता भी है इसलिए नाम बदल कर चलाये)इंस्पेक्टर की शिकायत के अनुसार युवती और इसके दो अन्य साथियों ने मिल कर उसके व अन्य लोगो के साथ भी फिरौती ब्लैकमेलिंग की वारदातों को अंजाम दिया है जिसको लेकर कई सुबूत(वायस रिकॉर्डिंग)सदर थाना पुलिस को सौंपे गए है | हालांकि अभी जांच शुरुवाती दौर में है और इंस्पेक्टर के आरोप कितने सही है यह आने वाले कुछ वक़्त में जरूर साफ हो पायेगा |