पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जब-जब मै मंत्री रहा तब तक हमने दोहन नदी में पानी छुड़वाया है और 2018 में दोहन नदी का जो पुराना रास्ता था उसमें साडे तीन करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाकर गांव डरौली अहीर से लेकर गांव बसई तक हमने चैनल बनाए। अब लगातार 100 दिन से दोहान नदी में पानी चल रहा है और महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 40 गांवो को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है।

महेंद्रगढ़ || हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट दोहान नदी में आ रहे नहरी पानी का निरीक्षण करने के लिए नहर विभाग के अधिकारियों के साथ महेंद्रगढ़ शहर के बुचोली रोड पर पहुंचे। जहा उन्होंने बुचोली रोड पर सड़क के ऊपर से बह रहे दोहान नदी के पानी का जायजा लिया। पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि दोहन नदी का प्रोजेक्ट मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहा हूं। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मुख्य समस्या थी कि यहां पर हजार फीट तक पानी नीचे चला गया था। ट्यूबवेल और मोटर बंद हो गई थी। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जब-जब मै मंत्री रहा तब तक हमने दोहन नदी में पानी छुड़वाया है और 2018 में दोहन नदी का जो पुराना रास्ता था उसमें साडे तीन करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाकर गांव डरौली अहीर से लेकर गांव बसई तक हमने चैनल बनाए। अब लगातार 100 दिन से दोहान नदी में पानी चल रहा है और महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 40 गांवो को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। इन सब गांवो का वाटर लेवल 250 फीट तक आ गया है। इस बात का मुझे गर्व है और संतोष है ओर अब हमने यह पानी थोड़ा सा ज्यादा छुड़वा दिया है। जिसके कारण बुचौली रोड पर सड़क के ऊपर से पानी बहने लगा रहा है। तो दो पाइप यहां पर लगवा कर पानी को आगे निकल जाएगा ताकि पानी सड़क के ऊपर से नहीं बहे और आने-जाने वाले लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि दोहन नदी में हम पचास दिन और पानी चलाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आज इस बात का संतोष है कि मैंने अपने इलाके की आदमी की प्यास बुझाई है और और धरती की भी प्यास बुझाई है। नहर विभाग के एसडीओ सुरेन्द्र जांगड़ा ने बताया कि हम दो पाइप लगा करके जल्द ही इस पानी की निकासी पाइप के जरिए कर देंगे ताकि यह पानी सड़क के ऊपर से नही बहे और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।